इस साल कैसा रहेगा मानसून? देसी तरीके से की गई भविष्यवाणी, इस महीने झमाझम होगी बरसात

Last Updated:May 01, 2025, 10:18 IST
सोशल मीडिया पर बारिश की भविष्यवाणी का एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें देसी तरीके से अंदाजा लगाया गया कि इस साल राज्य में मानसून कैसा रहेगा.
राजस्थान में मॉनसून की भविष्यवाणी है सटीक देसी तरीका (इमेज- फाइल फोटो)
दुनिया ने तकनिकी तौर पर काफी तरक्की कर ली है. कई तरह के इक्विपमेंट्स और मेथड्स निकाल लिए गए हैं जिससे मौसम का पूर्वानुमान लगाया जाता है. कई तरीके हैं जो बता देते हैं कि कब आंधी आने वाली है और कब सूखा पड़ने वाला है? लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि जब ये तकनीक नहीं थी, तब इन सारी स्थितियों का पूर्वानुमान कैसे लगाया जाता था? उस समय कैसे पता चलता था कि इस साल कैसी बारिश होने वाली है और मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है?
आज के साइंटिस्ट्स भले ही अपनी तकनीक पर इतराते हैं लेकिन असलियत ये है कि हमारी पुरानी सभ्यता काफी विकसित थी. उस समय के लोगों को ऐसी तकनीक पता थी, जिससे मौसम की भविष्यवाणी एक दम सटीक तरीके से की जाती थी. आज के लोग भले ही इन तरीकों पर हंस दें या इसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से खारिज कर दें लेकिन उस दौर में ये तरीके जमकर इस्तेमाल किए जाते थे और सही भी साबित होते थे. ऐसी ही एक तकनीक से राजस्थान में इस साल बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है.
मिट्टी के दीयों से भविष्यवाणीराजस्थान में प्राचीन काल से बारिश की भविष्यवाणी के लिए एक देसी तरीका अपनाया जाता है. कई लोग इस तरीके को सही नहीं कहते. उनके मुताबिक़, इस तरीके से भला कैसे बारिश का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है? लेकिन जब इसके नतीजों को चेक किया जाता है तो अक्सर ये सही साबित होते हैं. इस देसी तरीके से इस साल भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. इसमें मिट्टी के दीयों का इस्तेमाल किया जाता है और उनके ही आधार पर तय किया जाता है कि किस महीने कैसी बारिश होगी. फिर किसान उसी के अनुसार खेती करते हैं.