jaipur | महुआ पुलिस पर फायरिंग करने वाले आरोपी जयपुर में लूट के लिए आए, गिरफ्तार

करधनी थाना पुलिस ने देशी कट्टा व कारतूस के साथ पकड़ा
जयपुर
Published: January 16, 2022 03:46:26 pm
जयपुर. दौसा के महुआ में पुलिस पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी जयपुर में लूट की फिराक में घूमते पकड़े गए। करधनी थाना पुलिस ने आरोपियों से देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। करधनी थानाधिकारी बी.एल मीना ने बताया कि मकर संक्रांति की शाम को सूचना मिली कि महुआ पुलिस पर फायरिंग करने वाले दो वाहन चोर 206 बीघा में किसी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। आरोपियों के पास बिना नंबर प्लेट लगी बाइक भी है। थाना पुलिस की टीम ने आरोपियों की तलाश में सर्च किया। आरोपी मार्बल मंडी 200 फीट बायपास की तरफ जाने वाली सड़क पर बाइक खड़ी कर बैठे थे। दोनों पुलिस के वाहनों को देख भागने लगे। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। थानाधिकारी बी.एल. मीना ने करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया, लेकिन आने जाने वाले कई राहगीरों को दोनों की तलाशी लेने के लिए गवाह बनाने की गुहार लगाई। लेकिन एक भी राहगीर गवाह बनने को तैयार नहीं हुआ। तब पुलिस दो पुलिसकर्मियों को गवाह बनाया गया और आरोपियों की तलाशी ली।

jaipur
इनको किया गिरफ्तार – मूलत: दौसा के महुआ हाल जोबनेर स्थित रेनवाल रोड पर सूण्डो की ढाणी निवासी 23 वर्षीय भगवान सहाय मीणा और दौसा के महुआ निवासी 23 वर्षीय निवासी रिंकु कुमार जाटव
पुलिसकर्मी बनकर दो लोगों से जेवर ठग ले गए माणक चौक थाना क्षेत्र में गुरुवार को जालसाज फर्जी पुलिसकर्मी बनकर अलग-अलग जगह दो लोगों से जेवर ठग ले गए। पुलिस ने बताया कि पहली वारदात पश्चिम बंगाल निवासी दिलीप दास के साथ हुई। पीडि़त ने बताया कि तेलीपाड़ा स्थित दुकान से एमएसबी के रास्ते में जा रहा था, तभी बाइक सवार दो लोग आए और खुद को पुलिसकर्मी बताया। दोनों बैग की तलाशी लेने लगे। इसी दौरान उनके दो अन्य साथी वहां पर आ गए। तलाशी लेने के बाद बैग देकर चले गए। पीडि़त ने बैग संभाला तो उसमें रखा 190 ग्राम सोने का हार गायब था। दूसरी वारदात दौसा के लवाण निवासी गणेश कुमार सोनी के साथ हुई। पीडि़त ने बताया कि जेवरात बनवाने के लिए गांव से रामलालजी का रास्ता आया था। यहां रास्ते में बाइक सवार दो लोग आए और खुद को पुलिसकर्मी बताया। पीडि़त को धमकी दी कि उसके बैग में मादक पदार्थ रखा है और उसकी तलाशी लेनी है। पीडि़त ने बैग दिखाने से इनकार कर दिया तो धमकाने लगे। तभी वहां एक और व्यक्ति थर्मामीटर लेकर आया और उसने कोरोना की जांच करने की बात करने लगा। इसी दौरान पीडि़त के बैग से आरोपी 100 ग्राम सोने के गहने चोरी कर ले गए।
अगली खबर