पैलेस ऑन व्हील्स: आप भी बन सकते हैं इस चलते फिरते महल के मालिक, जानिये क्या करना होगा?

हाइलाइट्स
NWR पैलेस ऑन व्हील्स के पुराने वर्जन को कर रहा है नीलाम
पटरियों पर दौड़ती इस ट्रेन के इंजन को छोड़कर सभी बोगियों होंगी नीलाम
जयपुर. राजस्थान की सबसे मशहूर शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स के बारे में तो आपने सुना होगा. ये ट्रेन नहीं बल्कि चलता फिरता महल है और विदेशी सैलानी लाखों रुपये खर्च करके इस ट्रेन में राजस्थान का भ्रमण करते हैं. इस ट्रेन में वो तमाम शाही ठाठ बाठ मौजूद हैं जो किसी महंगे होटल या महल में होते हैं. लेकिन अब कम होते पर्यटक और पुरानी होती ट्रेन के चलते ये इसका पुराना वर्जन बिक्री के लिए तैयार है. अगर आप भी यह चलता फिरता महल खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है.
सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन राजस्थान की सबसे लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स बिकने के लिए तैयार खड़ी है. पैलेस ऑन व्हील्स का ये वर्जन अब काफी पुराना हो चुका है. इसके इंजन को छोड़कर सभी 21 डिब्बे अजमेर के पुष्कर में रेलवे ट्रैक पर ग्राहक के इंतजार में खड़े हैं. इस ट्रेन की बोगियों की खरीद ऑनलाइन होगी. अगर आपकी जेब आपको अनुमति देती है तो राजस्थान के इतिहास से जुड़ी ये मशहूर ट्रेन आपकी हो सकती है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार काफी समय से पैलेस ऑन व्हील्स की माली हालत ठीक नहीं चल रही है. इस शाही ट्रेन का मेंटेनेंस बेहद खर्चीला है. इसके साथ ही ये वर्जन काफी पुराना भी हो चुका है. लिहाजा इसे बेचने की कवायद शुरू की गई है. ऐसा नहीं है पैलेस ऑन व्हील्स पूरी तरह से बंद होने जा रही है. लेकिन अब ये पुरानी ट्रेन पटरियों पर नहीं दौड़ेगी. दूसरी पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन यथावत चलती रहेगी. लेकिन इन सब में से एक पैलेस ऑन व्हील्स के पुराने मॉडल को नीलामी के लिए खड़ा कर दिया गया है. NWR की वेबसाइट पर नीलामी से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध है.
कोई भी आम आदमी लगा सकता है बोली
पैलेस ऑन व्हील्स को पर्यटकों की बुकिंग के हिसाब से शिड्यूल किया जाता है. ये पर्यटकों को लेकर राजस्थान के कई जिलों जैसे जैसलमेर, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा और जयपुर की तरफ आवागमन करती है. ये ट्रेन कई मायनों में अलग है. यह ट्रेन बेहद लग्जरी है. लेकिन अब एक पैलेस ऑन व्हील्स बिक्री के लिए तैयार है. ऑनलाइन नीलामी में कोई भी आम आदमी इसकी एक या एक से ज्यादा बोगी खरीद सकता है. उसमें वह अपना रेस्टोरेंट या कोई दूसरे तरह का स्टार्ट अप शुरू कर सकता है.
.
Tags: Indian Railway news, Irctc, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 8, 2024, 16:17 IST