पौष पूर्णिमा आज, भगवान विष्णु को चढ़ाएं ये खास भोग, नहीं रहेगी पैसों की कमी!
पीयूष पाठक/अलवर. हिंदू रीति रिवाज में व्रत और त्योहार बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं. लोग इस दिन पूरे मन से भगवान के प्रति समर्पित होते हैं. साथ ही भगवान को रिझाने का भी प्रयास करते हैं, जिससे उन सभी पर देवताओं की कृपा बनी रहे. हर साल पौष माह में शुक्ल पक्ष की अंतिम तिथि को पौष पूर्णिमा मनाई जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल पौष पूर्णिमा 25 जनवरी को रहेगी. इस साल पौष पूर्णिमा इसलिए भी खास है क्योंकि इस साल यह गुरुवार को मनाई जाएगी गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. ऐसे में कई बार लोगों के मन में यह भावना होती है कि भगवान को जो पसंदीदा व्यंजन हो उसका ही भोग लगाया जाए.
पंडित प्रमोद शर्मा ने बताया कि कई ऐसे भक्त होते हैं, जो पौष माह में पौष पूर्णिमा मानते हैं. मान्यताओं की माने तो पौष पूर्णिमा के दिन व्रत, स्नान, और दान पुण्य करने का विशेष महत्व रहता है. इस दिन नदी में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. भगवान विष्णु के साथ इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान चंद्रदेव की पूजा भी विशेष रूप से की जाती है.
भगवान को यह लगाए भोग
पं. प्रमोद शर्मा ने बताया कि भक्त उपवास के दिन भगवान को वही भोग लगती है जो भगवान को सबसे प्रिय होता है. पौष पूर्णिमा के दिन भगवान को यदि भक्त को भगवान को प्रसन्न करना है और लाभ अर्जित करना है. तो वह भगवान विष्णु को केसर वाली खीर का भोग लगाए. इसीलिए पौष पूर्णिमा के दिन भक्त भगवान को जगह-जगह खीर का भोग लगाते हैं. इसके साथ ही भगवान को ऐसी मिठाई का भोग भी लगाया जाता है, जिसका रंग पीला होता है.
कई भक्त भगवान को माखन मिश्री भी खिलाते हैं. इसके पीछे कारण है कि भगवान को यह पसंद है. ऐसा भी कहा जाता है कि भगवान विष्णु का वास केले के पेड़ में होता है और उन्हें इसका फल भी बेहद पसंद होता है. तो भगवान को केले का फल भी भोग के रूप में लगाना चाहिए. इससे भक्त की मनोकामनाएं पूर्ण होगी साथ ही उन्हें लाभ भी मिलेगा.
.
Tags: Dharma Aastha, Local18
FIRST PUBLISHED : January 25, 2024, 09:32 IST