प्रकाश राज करेंगे BJP जॉइन! वायरल ट्वीट पर एक्टर ने दिया जवाब | Bollywood prakash raj join bjp lok sabha election actor answer i guess they tried but not very rich

प्रकाश राज ने बीजेपी जॉइन करने पर दिया ये जवाब (Prakash Raj BJP Join)
सोशल मीडिया पर जो ट्वीट वायरल हुआ उसमें लिखा था कि एक्टर प्रकाश राज गुरुवार 4 अप्रैल को 3 बजे बीजेपी जॉइन करेंगे। इस ट्वीट पर हजारों कमेंट आ गए। देखते-देखते ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 3 बजने से कुछ समय पहले ही प्रकाश राज ने इसका जवाब भी दे दिया।
Andaz Apna Apna 2: रवीना टंडन लंबे अरसे के बाद बड़े पर्दे पर करेंगी वापसी!
I guess they tried 😂😂😂 must have realised they were not rich enough (ideologically) to buy me.. 😝😝😝.. what do you think friends #justasking pic.twitter.com/CCwz5J6pOU
— Prakash Raj (@prakashraaj) April 4, 2024
प्रकाश राज ने हंसने वाला इमोजी बनाकर कहा, ‘मुझे लगता है कि उन लोगों ने कोशिश की थी फिर उन्हें एहसास हुआ होगा कि वह लोग इतने अमीर नहीं है कि वो मुझे खरीद सकें। तो दोस्तों आप क्या सोचते हैं?’ ऐसे में यूजर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- ‘ये कटाक्ष काफी डरावना है।’ वहीं, दूसरे ने लिखा- ‘अपनी आवाज उठाने के लिए किसी पार्टी में जानें की जरूरत नहीं है।’