Religion
प्रथम पूज्य 20 मार्च को भक्तों संग खेलेंगे होली, लगाया जाएगा भगवान गणेश को ठंडाई का भोग | Pratham Pujya will play Holi with the devotees on March 20, thandai will be offered to Lord Ganesha.

इधर नहर के गणेश जी मंदिर में भी 20 मार्च को फागोत्सव कार्यक्रम होगा। महंत जय शर्मा के सान्निध्य में शाम 5.30 बजे से फागुणियां झांकी दर्शन होंगें। इससे पहले दोपहर दो बजे से पदमश्री गुलाबो सहित अन्य कलाकार प्रस्तुति देंगे। भगवान का मनमोहक शृंगार किया जाएगा। शहर सहित आसपास की जगहों से बड़ी संख्या में भक्त शिरकत करेंगे। इस दौरान सुगंधमयी गुलाल से मंदिर प्रांगण महकेगा। विशेष रोशनी भी मंदिर प्रबंधन की ओर से की जाएगी।