प्रशासन शहरों के संग अभियान : जयपुर के अधिकारियों के 6 दल देंगे “बूस्टर डोज” | Prashasan Shaharon Ke Sang Abhiyan Udh Reliefs Cm Ashok Gehlot

प्रशासन शहरों के संग अभियान में तेजी लाने के लिए 4 से 18 जनवरी तक कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। इन कार्याशालाओं में निकायों के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए नगरीय विकास विभाग ने उच्चाधकारियों के नेतृत्व में 6 दलों का गठन किया है।
जयपुर
Published: December 23, 2021 08:58:36 pm
जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान में तेजी लाने के लिए 4 से 18 जनवरी तक कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। इन कार्याशालाओं में निकायों के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए नगरीय विकास विभाग ने उच्चाधकारियों के नेतृत्व में 6 दलों का गठन किया है।

प्रशासन शहरों के संग अभियान : जयपुर के अधिकारियों के 6 दल देंगे
पहले दल का नेतृत्व सलाहकार यूडीएच जीएस संधु, दूसरे का प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीना, तीसरे का एलएसजी सचिव भवानी सिंह देथा, चौथे का डीएलबी दीपक नंदी, पांचवे का सीटीपी आरके विजयवर्गीय और छठे दल का यूडीएच के जॉइंट सेक्रेट्री नवनीत कुमार करेंगे। ये अधिकारी कार्मिकों को प्रशिक्षित करेंगे, ताकि अभियान में अधिक से अधिक जनता लाभान्वित हो सके।
आपको बता दें कि अभियान में पट्टा देने की रफ्तार बहुत धीमी है। सरकार के इतनी सारी छूट देने के बाद भी निकाय इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इसके पीछे इन छूट के संबंध में निकाय कार्मिकों के भी कन्फ्यूज होने को वजह माना जा रहा है। इस पर तय किया गया है कि जनवरी में कार्यशालाओं का आयोजन कर कार्मिकों को अभियान के संबंध में पूरी जानकारी दी जाए। जिस पर कार्यशाला का कार्यक्रम जारी करने के साथ ही उच्चाधिकारियों के छह बनाए गए हैं।
कार्यशाला में ये दिया जाएगा ज्ञान इन कार्यशालाओं में लंबित प्रकरणों का किस प्रकार हो जल्द निस्तारण, सरकार की ओर जारी आदेश, निर्देश, परिपत्र और लागू किए गए नियमों में कैसे दी जाए राहत इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी। कार्यशाला में निकायों के कार्मिकों के अलावा जिला कलक्टर, निकाय प्रमुख, प्राधिकरण व यूआईटी के आला अधिकारी, नगर मित्र और संबंधित ऑब्जर्वर्स हिस्सा लेंगे।
अगली खबर