प्रांतीय कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न | Assumption ceremony of provincial executive completed
जयपुरPublished: Apr 08, 2024 06:20:14 pm
भारत विकास परिषद राजस्थान उत्तर पूर्व प्रांत की, नव निर्वाचित प्रांतीय कार्यकारिणी 24-25 का दायित्व ग्रहण समारोह का अयोजन भारत विकास परिषद रीजन भवन, जय सिंहपुरा जयपुर में किया गया।
भारत विकास परिषद राजस्थान उत्तर पूर्व प्रांत की, नव निर्वाचित प्रांतीय कार्यकारिणी 24-25 का दायित्व ग्रहण समारोह का अयोजन भारत विकास परिषद रीजन भवन, जय सिंहपुरा जयपुर में किया गया। जिसमें राजीव शरण सक्सेना को प्रांतीय अध्यक्ष व रणवीर सिंह त्यागी को प्रांतीय महासचिव एवं कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों को भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय प्रोजेक्ट चेयरमैन मुकन सिंह राठौड़ द्वारा दायित्व ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल ,भारत विकास परिषद के संगठन सचिव विक्रांत खंडेलवाल एवं रीजन संरक्षक डॉ कृष्ण कुमार गुप्ता उपस्थित रहें। अपने उद्बोधन में डॉ रमेश अग्रवाल ने सामाजिक समरसता के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने,कुटुंब प्रबोधन के माध्यम से परिवार व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया एवं पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रखें। संगठन सचिव विक्रांत खंडेलवाल ने अहंकार रहित निस्वार्थ सेवा को ही सच्ची सेवा बताया। उन्होंने भारतीय संविधान में नागरिकों के मूल अधिकारों की चर्चा करते हुए कहा कि नागरिकों को अपने कर्तव्य के बारे में भी जागरूक होना चाहिए। कार्यक्रम में शाखा विस्तार,सदस्यता विस्तार एवं आगामी योजनाओं के बारे में भी चर्चा की गई।