प्राइम वीडियो पर धमाल मचाने आ रहे हैं, 6 वेब सीरीज के सीक्वल… 1 का तो 4 साल से इंतजार कर रहे लोग
06
मिर्जापुर 3: अमेजन प्राइम वीडियो की यह एक एक्शन क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जो करण अंशुमन द्वारा बनाई गई है, जिन्होंने पुनीत कृष्णा और विनीत कृष्णा के साथ इसकी पटकथा लिखी है. अब तक इस सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं और दर्शक इसके तीसरे सीजन का पिछले 4 साल से इंतजार कर रहे हैं और जल्द ही इसका तीसरा सीजन भी ओटीटी पर दस्तक देने वाला है. अंशुमान ने सीरीज के पहले सीजन का निर्देशन किया था, साथ ही गुरमीत सिंह और मिहित देसाई ने जिनमें से दूसरे सीजन का भी निर्देशन किया था. सीरीज का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा किया गया है. पहले सीजन में मुख्य कलाकारों में पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, विक्रांत मैसी, श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल, हर्षिता गौर और कुलभूषण खरबंदा शामिल थे. वहीं, दूसरे सीजन में पहले सीजन के मुख्य कलाकारों को बरकरार रखा गया था, मैसी और पिलगांवकर को छोड़कर, नए कलाकारों में विजय वर्मा, ईशा तलवार, लिलीपुट, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेन्युली, अनंग्शा बिस्वास और नेहा सरगम को शामिल किया गया था.