प्राइवेट सेक्टर के 25 विशेषज्ञों को प्रमुख पदों पर भर्ती करेगी मोदी सरकार, सिलेक्शन कमिशन ने दी मंजूरी | pm modi govt’s big decision 25 private sector specialists to join key posts in centre by lateral entry
सीधी भर्ती की जा रही है
इस बाबत ज्यादा जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि इन विशेषज्ञों की सीधी भर्ती की जा रही है। इस कदम का मकसद सरकार में नई प्रतिभाओं को शामिल करना है। इस योजना को 2018 में स्टार्ट किया गया था जिसके तहत संयुक्त सचिव, निदेशक और उप सचिव के स्तर पर भर्ती की जाती है। बता दें कि इन स्तरों पर अधिकारी जनहित के जुड़ी नीतियां बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस प्रक्रिया के तहत आने वाले अधिकारी बाद में सरकार के अभिन्न अंग बन जाते हैं।
2018 में शुरू की गई लेटरल एंट्री योजना के अन्तर्गत संयुक्त सचिव, निदेशक, और उप सचिव स्तर पर सिलेक्शन की जाती हैं। ये अधिकारी नीति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जो अधिकारी पार्श्व प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से आते हैं, वे सरकारी प्रणाली का अभिन्न अंग बन जाते हैं। कर्मिक मंत्रालय ने जून 2018 में पहली बार पार्श्व प्रवेश मोड के माध्यम से 10 संयुक्त सचिव-रैंक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इन पदों के लिए भर्ती की गई थी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) द्वारा।
उपर्युक्त उल्लिखित अधिकारी बताते हैं कि अक्टूबर 2021 में यूपीएससी ने फिर से विभिन्न केंद्र सरकारी विभागों में 31 उम्मीदवारों की सिफारिश की थी, जिन्हें जॉइंट सेक्रेटरी (3), जॉइंट सेक्रेटरी (19), और डिप्टी सेक्रेटरी (9) के रूप में नियुक्ति के लिए। उन्होंने कहा कि अब तक निजी क्षेत्र से कुल 38 विशेषज्ञ – जिनमें 10 जॉइंट सेक्रेटरी और 28 डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी सरकार में शामिल हो चुके हैं।