प्रिंसिपल पर भड़का टीचर, थप्पड़ मारने का किया प्रयास, वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या हुआ परिणाम?

हिमांशु मित्तल.
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नया गांव में महिला प्रिंसिपल को थप्पड़ मारने का प्रयास करने वाले टीचर को निलंबित कर दिया गया है. इस पूरे मामले को लेकर महिला प्रिंसिपल की तरफ से आरके पुरम थाने में मामला दर्ज करवाया गया था. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. वहीं इस बीच शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शारीरिक शिक्षक जमनालाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
महिला प्रिंसिपल और टीचर के बीच हुए इस घटनाक्रम का वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ग्रेड थर्ड टीचर जमनालाल महिला प्रिंसिपल पर बुरी तरह से भड़का हुआ है. वह लगातार प्रिंसिपल से बहस कर रहा है. इस दौरान जब प्रिंसिपल ने उससे कहा कि उनकी इस पूरी करतूत का वीडियो बनाया जा रहा है तो वह तमतमा गया. इस दौरान वह महिला प्रिंसिपल पर हाथ उठाता हुआ नजर आ रहा है.
ये शिक्षक भूल गए मर्यादा महिला प्रिंसिपल से देखिए कैसे की बदसलूकी..थप्पड़ तक मारने पर आमदा..हुई कारवाई..अब सस्पेंड#teacher@KotaPolice @madandilawar pic.twitter.com/9V2Vdvvkr7
— HIMANSHU MITTAL (@himanshumitta7) April 19, 2024
.
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 17:39 IST