Entertainment
प्रेग्नेंसी में इस एक्ट्रेस ने रखे थे 30 रोजे, फिल्म इंडस्ट्री छोड़ अपनाया धर्म का रास्ता | Sana khan kept roza during her seven month of pregnancy during ramadan
यह भी पढ़ें
इमरान खान ने इस लडकी के लिए तोड़ दी अपनी शादी, रहती है करण जौहर के घर में
बताया क्यों रखा रोजा
सना खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि यदि आप गर्भवती हैं तो उपवास दो लोगों के लिए गिने जाते हैं। इसलिए, 30 रोजे का मतलब गर्भवती महिला के लिए 60 रोजे हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान औरतें रोजा नहीं रखती हैं पर सना ने मुश्किलें झेलने के बाद भी 30 रोजे रखे थे। बता दें कि सना ने साल 2020 में सना ने बिजनसमैन अनस सैयद से निकाह कर लिया था। सना ने शादी के बाद से फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी। एक्ट्रेस भले ही फिल्मी इंडस्ट्री से दूर हैं पर वो आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं।