‘फाइटर’ से पहले भी अनिल कपूर संग काम कर चुके हैं ऋतिक रोशन, बता सकते है फिल्म का नाम? फोटो देख नहीं होगा यकीन

नई दिल्ली. ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर मच अवेटेड फिल्म ‘फाइटर’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म को अबतक की सबसे बड़ी एरियल एक्शन फिल्म बताया जा रहा है. अनिल कपूर की हालिया रिलीज ‘एनिमल’ भी बड़ी हिट साबित हुई है. अब जल्द ही वह ऋतिक के साथ फाइटर में भी नजर आने वाले हैं.
इस फिल्म से ऋतिक और दीपिका पादुकोण भी पहली बार पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के किरदार में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में एक्शन देखकर रौंगटे खड़े होने वाले हैं. इस एक्शन फिल्म में भी एनिमल की तरह अनिल कपूर का किरदार काफी दमदार होने वाला है. बीते दिन अनिल कपूर ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर खुद इस बात की जानकारी दी कि वह अनिल कपूर के साथ पहले भी काम कर चुके हैं.
देवानंद की फिल्म में आ चुकीं नजर, महज 7 फिल्मों में ही सिमट गया करियर, संजय दत्त से है खास कनेक्शन
ऋतिक ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
ऋतिक रोशन ने बीते दिन अनिल कपूर के जन्मदिन पर एक फोटो शेयर की थी ये फोटो साल 1992 में आई अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘खेल’ के शूटिंग के दौरान की है. ये वो फिल्म थी जिसमें ऋतिक रोशन और अनिल कपूर ने साथ काम किया था. दरअसल, फिल्म ‘खेल’ में ऋतिक ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. और अब वह उनके साथ पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. इस फोटो पर ऋतिक और अनिल कपूर दोनों के ही फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं.

साल 1992 में आई ‘खेल’ का एक सीन
फोटो शेयर कर दी जन्मदिन की मुबारकबाद
इस थ्रोबैक फोटो में खेल के सेट पर ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और राकेश रोशन नजर आ रहे हैं. इस यादगार फोटो को शेयर करते हुए ऋतिक ने केप्शन में लिखा, ‘सेट बदल गए होंगे, स्क्रिप्ट बदल गई होगी और मैं खेल में उनके एडी होने से लेकर फाइटर में को-स्टार बनने तक ग्रेजुएट भी हो चुका हूं. लेकिन एनर्जी और क्राफ्ट में पकड़ अनिल साहब की हमेशा से ही बेहतरीन रही है. जन्मदिन मुबारक हो अनिल सर. आप रॉकी इंसान बने रहें.’
बता दें कि हाल ही में फाइटर का टीजर भी जारी किया गया था, जिसमें स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया (ऋतिक रोशन), स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ (दीपिका पदुकोण) और ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह (अनिल कपूर) की कहानी को बयां किया गया था. वो देश के लिए मरने मिटने को तैयार हैं. फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने वाली ये फिल्म 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
.
Tags: Anil kapoor, Entertainment news., Hrithik Roshan
FIRST PUBLISHED : December 25, 2023, 02:28 IST