फिर धमाल मचाने आ रहे राजकुमार, ‘गन्स एंड गुलाब्स’ के सीजन 2 का प्रोमो जारी, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
नई दिल्ली. साल 2023 में आई राजकुमार राव और दुलकर सलमान की क्राइम कॉमेडी सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब्स’ ने ओटीटी पर तहलका मचा दिया था. दर्शकों ने इस सीरीज पर दिल खोलकर प्यार लुटाया था. अब इस सीरीज का दूसरा सीजन भी जल्द रिलीज होने वाला है. राजकुमार राव की ये वेब सीरीज जल्द नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है.नेटफ्लिक्स ने एक वीडिया शेयर कर ‘गन्स एंड गुलाब्स’ के दूसरे सीजन की घोषणा कर दी है.
नेटफ्लिक्स पर सामने आए इस वीडियो में गाने ‘धोखा’ का संगीत वीडियो दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है, जिसमें पाना टीपू (राजकुमार राव), फैमिली मैन अर्जुन (दुलकर सलमान), जुगनू (आदर्श), 4 कट आत्मा राम (गुलशन) की अब तक की यात्रा और गैंग की ‘गन्स एंड गुलाब’ में फिर से नजर आ रही है. नेटफ्लिक्स ने वीडियो को शेयर की सीरीज के प्रति फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ा दी है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘खाली हाथ नहीं, गन्स एंड गुलाब्स का नया सीजन लेकर आए हैं. नेटफ्लिक्स पर जल्द ‘गन्स एंड गुलब्स’ का दूसरा सीजन आ रहा है.
मां की जिद पर बनीं एक्ट्रेस, खिलौनों के बजाय सेट पर बीता बचपन, अमिताभ बच्चन संग हिट थीं एक्ट्रेस की जोड़ी
मेकर्स ने शेयर किया दूसरे सीजन का वीडियो
जाने माने निर्देशक राज और डीके द्वारा निर्देशित ‘गन्स एंड गुलाब्स’ का दूसरा सीजन लोगों की धड़कने बढ़ा रहा है. नेटफ्लिक्स ने एक सोशल मीडिया पर इसका अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है,कर फैंस को दूसरे सीजन की जानकारी देते हुए लिखा है ‘धोखा’ म्यूजिक वीडियो के साथ इसमें पिछले सीजन की पूरी कहानी को फिर से याद किया गया है. अब इस वीडिया के रिलीज होते ही दर्शकों का सीरीज के प्रति प्यार साफ नजर आ रहा है.
एक बार धमाल मचाएंगे राजकुमार राव
इस सीरीज में एक बार फिर राजकुमार राव पाना टीपू के किरदार में लोगों का दिल जीतते हुए नजर आएंगे. ‘गन्स एंड गुलाब्स’ का दूसरा सीजन के साथ राव और राज एंड डीके तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं. इस सीरीज को लेकर राजकुमार राव पहले भी अपने कई इंटरव्यू में अपना एक्सपीरियंस शेयर कर चुके हैं. क्योंकि वह अनकन्वेंशनल और लीक से हटकर कॉन्टेंट बनाते हैं. राव ने इस सीरीज के पहले सीजन में भी पाना टीपू का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी थी.
बता दें कि वीडियो शेयर कर मेकर्स ने भले ही फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया हो लेकिन अब तक उन्होंने कहीं भी इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है. वहीं सीरीज से जुड़े एक सूत्र की मानें तो राजकुमार राव इस बार इस सीरीज में डेडली गैंगस्टर का किरदार निभाने वाले हैं. वहीं दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट के बाद फैंस के लिए इस सीरीज की रिलीज का इंतजार करना मुश्किल हो गया है.
.
Tags: Bollywood news, Rajkumar Rao, Rajkummar Rao
FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 18:50 IST