Entertainment
फेमस एक्ट्रेस को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सहेली के घर से चोरी किया सोना | Actress Soumya Shetty arrest police for robbery of one kg gold at frie

सौम्या शेट्टी ने दोस्त के घर की चोरी (Soumya Shetty Arrest)
खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस सौम्या शेट्टी ने रिटायर्ड भारतीय डाक विभाग कर्मचारी प्रसाद बाबू के घर से चीजे चोरी कि हैं। कहा जा रहा है कि डाक कर्मचारी ने 150 तोले के सोने के गहने चोरी होने की शिकायत पुलिस में की थी। पुलिस का कहना है कि सौम्या प्रसाद के घर आती जाती रहती थीं। प्रसाद की बेटी मोनिका की अच्छी दोस्त हैं। जिस वजह से उन्होंने ऐसा काम किया है।
यह भी पढ़ें
धर्मेंद्र ने 88 साल की उम्र में शेयर की ये फोटो, बोले- अब मैं बस…
सौम्या शेट्टी ने गिरफ्तारी के बाद चोरी की बात कबूल कर ली है। अब तक 74 ग्राम सोना पुलिस को मिल गया है। एक्ट्रेस का कहना है कि बाकी सोना उसके पास नहीं है। ऐसे में वो लौटा नहीं सकती। इस पूरे मामले में अभी आगे की कार्रवाई जारी है।