Entertainment
फ्री में शोज और फिल्में करेगीं अंकिता लोखंडे, बोलीं- ‘ मुझे पैसे नहीं ये चाहिए…’ | ankita lokhande do free films shows after Swatantrya veer savarkar film release

फ्री में काम करने को क्यों तैयार हैं अंकिता?
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अंकिता ने बात करते हुए कहा, ‘मेरे लिए, पैसा हमेशा दूसरा ऑप्शन रहा है। मैं जो किरदार निभा रही हूं वो सबसे जरूरी चीज है।’ एक्ट्रेस ने कहा, ‘अब भी, मैं पैसे के पीछे नहीं भागती। मैं हमेशा प्रोजेक्ट के पीछे जाती हूं। मैं मुफ्त में फिल्में और शो करने के लिए तैयार हूं।’
यह भी पढ़ें
ब्राह्मण होने के बावजूद ये एक्ट्रेस मुस्लिम धर्म का करती हैं पालन
अंकिता कहा, ‘ऐसा कहने के बाद, मेरा मानना है कि आपको वो मांगने की जरूरत है जो आप चाहते हैं और महिलाओं को, खासतौर से वो मांगना चाहिए जिसकी वे हकदार हैं।’
यह भी पढ़ें
मंदिर- मस्जिद में है आस्था, 28 साल की मुस्लिम एक्ट्रेस के धर्म पर उठे सवाल, बोलीं- ‘मैं माफी…’
फिल्मी दुनिया में अंकिता लोखंडे का वर्कफ्रंट
अंकिता लोखंडे की बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ 22 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के पहले अंकिता लोखंडे, श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 3’ और कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में भी नजर आ चुकी हैं।