फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर, इस बार त्योहारों में एयरपोर्ट पर नहीं होगी भीड़

नई दिल्ली. फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. इस बार त्योहारी सीजन में जब फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचेंगे, तो वहां पर भीड़ नहीं दिखेगी. चेक इन में लंबी-लंबी कतारें भी नहीं होंगी. यानी आपको फ्लाइट पकड़ने के लिए कई घंटे पहले घर से नहीं निकलना होगा. नागरिक उड्डयन मंत्रालय यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार खास कदम उठाने जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को सुविधा होगी.
सामान्य रूप से एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने के लिए लोग दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंच जाते हैं, लेकिन त्योहारी सीजन में भीड़ की वजह से यह समय और बढ़ जाता है. लोगों को तीन घंटे पहले पहुंचना होता है. इस तरह एयरपोर्ट से दूर रहने वाले लोगों को चार से पांच घंटे पहले घरों से निकलना होता है. लोगों का समय बचाने और उन्हें सुविधाजनक सफर कराने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस त्योहारी सीजन में एयरपोर्ट पर खास व्यवस्था करने जा रहा है, जिससे यात्रियों को एयरपोर्ट पर चेकइन या बैगेज ड्राॅॅप के लिए ज्यादा देर इंजतार न करना पड़े.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार इस वर्ष प्रमुख त्योहार अक्तूबर और नवंबर में पड़ेंगे, इस वजह से इन दोनों माह में खास व्यवस्था की जाएगी.
ये होगी खास व्यवस्था
-सीआईएसएफ द्वारा दो चरणों, अक्टूबर और नवंबर के लिए अतिरिक्त कार्यबल को तैनात किया जाएगा, जिससे जांच जल्दी हो सके.
– ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन (बीओआई) के कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
-हवाई अड्डों पर सुरक्षा संबंधी अवसंरचना को बेहतर करने के लिए, अतिरिक्त एक्स-रे मशीनों, चेक-इन-काउंटरों और हवाई अड्डों पर सेल्फ-बैगेज ड्राप की सुविधा को जोड़ा जाएगा, जिससे यहां पर भी समय बच सके.
-सोशल मीडिया का प्रयोग किया जाएगा, जिससे यात्रियों को वास्तविक समय पर अपडेट किया जा सके.
.
Tags: Civil aviation, Civil aviation sector, Ministry of civil aviation
FIRST PUBLISHED : August 21, 2023, 12:35 IST