बकरे ने कराया दो समुदाय के बीच पथराव,4 घायल-4 गिरफ्तार
घायल लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है जिनसे आज सुबह वार्ड पार्षद गिर्राज नाठा ने मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
पुलिस थाना कोतवाली के थानाधिकारी विक्रमसिंह चारण ने बताया कि देर रात हुई घटना अब काबू में है और पुलिस ने उपद्रव फैलाकर शांतिभंग करने के आरोप में अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है ओर घटना स्थल पर एहतियात के तौर पर पुलिस जाप्ता लगा हुआ है।
जयपुर। कोतवाली थाना इलाके में नगर निगम हैरिटेज के वार्ड-70 में भिण्डो का रास्ता में बकरा घुमाने को लेकर आपसी कहासुनी दो समुदाय के बीच पथराव का कारण बन गई। इस तनातनी के माहौल में चार लोग घायल हो गए,जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। इनमें से एक व्यक्ति के 9 दांत भी टूट गए बताए,जिनमें से छह दांत पुलिस को सौपे गए हैं। पुलिस ने खबर मिलने के साथ बात को ज्यादा बिगडऩे से पहले ही मौके पर पहुंचकर संभाल लिया।
वार्ड-70 में घटना भिण्डों का रास्ता में इंदिरा बाजार से पहले चौराहे की और चांदपोल बाजार से पांचवे चौराहे की है। क्षेत्रीय पार्षद गिर्राज नाठा का मकान भी इसी रास्ते में पड़ता है। उन्होंने बताया कि रात करीब दस बजे के आसपास बकरे को लेकर स्थानीय लोगों में कहासुनी हो गई थी,जिसे लेकर आपसी समझाईश चल रही थी,लेकिन समझाईश से मामला शांत हो उससे पहले ही यह बात दो समुदाय के बीच झगड़े तब्दील होकर पथराव और आपसी मारपीट में बदल गई,जिसमें शिवा मीणा,मुकेश बैरवा एवं उनका पुत्र व ओम प्रकाश माली घायल हो गए जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। इनमें से एक व्यक्ति के 9 दांत भी टूट गए,जिन्हें बरामद कर पुलिस के सुपूर्द कर दिया गया है।
मौके पर खबर लिखे जाने तक पुलिस तैनात है और स्थिति को संभाले हुए हैं।