National
बजरंगबली की करते हैं पूजा? मंगलवार को भूलकर भी न करें ये 5 काम, संकट में घिर जाएंगे आप, पड़ सकते हैं लेने के देने

02

मंगलवार को भगवान श्रीराम के साथ हनुमान जी पूजा की जाती है. माना जाता है कि इस दिन हनुमान जी आराधना करने से मंगल दोष से मुक्ति मिलती है. हालांकि, साधना तथा पूजा करने वाले भक्तों को कभी किसी दूसरे का अपमान नहीं करना चाहिए. खासतौर पर भिखारी, गरीब, रोगी, अपाहिज या फिर बुजुर्गों की. ऐसा करने वालों पर मंगल भारी पड़ता है, जिससे आप संकटों में घिर सकते हैं. (Image- Canva)