Habitual Criminal Arrested For Stealing Vehicle – वाहन चुराने वाला आदतन अपराधी गिरफ्तार

शिप्रापथ थाना पुलिस की कार्रवाई

शहर में वाहन चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। आए दिन चोर दुपहिया और चौपहिया वाहन चुरा रहे है। पुलिस गश्त व्यवस्था की बात तो करती है, लेकिन लचर व्यवस्था के चलते बदमाशों के हौसले लगातार बुलन्द होते जा रहे हैं। चोर पुलिस थानों से महज कुछ दूरी पर ही वारदातों को अंजाम दे रहे है। शिप्रापथ थाना पुलिस ने एक शातिर दुपहिया वाहन चोर को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद की हैं।
डीसीपी (दक्षिण) हरेन्द्र महावर ने बताया कि शहर में लगातार हो रही दुपहिया वाहन चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए एडिशनल डीसीपी भरतलाल मीणा और थानाधिकारी महावीर सिंह राठौर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज चैक किए। टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी सूरज बर्मन उर्फ सुरेश अरविन्द कॉलोनी कदमतला कूच बिहार पश्चिम बंगाल का रहने वाला हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद की हैं। आरोपी सूरज दुपहिया वाहन चोरी करने की वारदात का आदतन अपराधी हैं। जिससे शहर की अन्य वारदातों की भी खुलने की संभावना हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही हैं। इस पूरे मामले में स्पेशल टीम से कांस्टेबल जयदेव सिंह रतनू और राजेश कुमार की विशेष भूमिका रही हैं।
Show More