Rajasthan
बदमाशों ने पुलिस के हेड कांस्टेबल को मारी गोली, इंस्पेक्टर से कार छीनकर हुये फरार, rajasthan-news-in-hindi-live-updates-20-July-2021- loot with Police-Crime-Politics-Weather-Gehlot-Vs Pilot– News18 Hindi

जयपुर. राजस्थान में बदमाश पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं. सोमवार को देर रात बदमाशों ने शेखावाटी इलाके में जयपुर पुलिस को ही लूट लिया. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने हेड कांस्टेबल मुनेंद्र को मारी गोली मार दी. वहीं पुलिस इंस्पेक्टर नरेंद्र से उसकी कार छीनकर फरार हो गये. वारदात रानोली थाना इलाके में आधी रात को करीब 2:15 बजे सीकर जिले के त्रिलोकपुरा गांव में हुई. वहां पुलिस इंस्पेक्टर नरेंद्र और हेड कांस्टेबल मुनेंद्र एक होटल पर खाना खाने रूके थे. इसी दौरान दो युवकों ने उनके साथ लूटपाट की इस वारदात को अंजाम दिया. रानोली पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.