Entertainment
बहन की दूसरी शादी के लिए सुपरस्टार पिता से भिड़ गए 2 भाई, फिर दिलवाए 7 फेरे

फिल्म इंडस्ट्री में प्यार और तलाक होना आम बात है. लेकिन शादीशुदा से प्यार और पिता के खिलाफ जाकर शादी करने का फैसला करना किसी हिम्मत भरे काम से कम नहीं है. यहां हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सुपरस्टार पिता से बगावत की और अपनी लव मैरिज को अंजाम दिया. आपको जानकर हैरानी होगी कि सुपरस्टार खुद लव मैरिज की थी लेकिन बेटी को लव मैरिज करने से रोका था.