बहन की बातें सुनकर जब रोने लगे अर्जुन कपूर, अंशुला ने किताब में बताई अपनी आपबीती, बोलीं- ‘दुनिया के सामने…’

नई दिल्ली: एक्टर अर्जुन कपूर कुछ समय पहले मुंबई में स्पोकन फेस्ट में अपनी बहन अंशुला कपूर को सुनकर रो पड़े थे. वहीं, अंशुला कपूर अब एक लेखिका के रूप में सुर्खियों में छाने के लिए तैयार हैं. अर्जुन और अंशुला कपूर निर्माता बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना शौरी कपूर के बच्चे हैं. मोना का 1996 में बोनी कपूर से तलाक हो गया था और 2012 में कैंसर से उनकी मौत हो गई थी. अर्जुन-अंशुला, जाह्नवी और खुशी कपूर के सौतेले भाई-बहन हैं.
अंशुला ने अपनी पुस्तक में अपने उतार-चढ़ाव से भरे बचपन, अपने शरीर के साथ लगातार संघर्ष और निजी विकास की यात्रा, जिसने उन्हें एक मुकाम तक पहुंचने में मदद की है, उसकी झलक पेश की है. आईएएनएस ने एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया, पुस्तक में अंशुला ने परिवार, बॉडी इमेज, रिश्तों को सुधारने और अपने परिवार के साथ नए बॉन्ड के बारे में बताया है. साथ ही, भाई अर्जुन के साथ अपनी नजदीकी पर खुलकर चर्चा की है.
अंशुला कैंसर से अपनी मां को खोने और सिंगल पेरेंट्स के साथ पले-बढ़े होने के दर्द के बारे में विस्तार से लिखा है. अंशुला ने कहा, ‘यह किताब इस बात का आईना है कि मैं कौन हूं और मैं आज जो हूं, उसके बनने तक की यात्रा इसमें बताई गई है. किताब लिखना चैलेंजिंग और रोमांचक रहा है.’ स्टारकिड ने आगे कहा कि दुनिया के सामने अपनी संवेदनाओं के बारे में बताना हमेशा भयानक होता है, लेकिन पब्लिशिंग हाउस में उनके संपादक हर कदम पर सबसे सहयोगी भागीदार रहे हैं.
.
Tags: Anshula Kapoor, Arjun kapoor
FIRST PUBLISHED : February 9, 2024, 23:40 IST