बाड़मेर में राजीव गांधी ग्रामीण-शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जून से, इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
मनमोहन सेजू/ बाड़मेर. प्रदेश भर में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए खिलाड़ी 15 जून तक पंजीयन करवा सकते हैं. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन ग्राम स्तर पर 23 जून से शुरू होंगे जो कि राज्य स्तर तक 1 सितंबर तक चलेंगे.
प्रदेश में एक बार फिर से राजीव गांधी ग्रामीण खेलों के साथ शहरी ओलंपिक खेलों का बिगुल बजेगा. इसके लिए 15 जून से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बाड़मेर जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित के मुताबिक बाड़मेर जिले में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जून से शुरू होगा. खेलों का आयोजन सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से 6:30 बजे तक रहेगा. ग्रामीण स्तर पर कबड्डी, शूटिंग बॉल, टेनिस बॉल, क्रिकेट , खो-खो , वॉलीबॉल फुटबॉल और रस्साकशी का आयोजन किया जाएगा.
आपके शहर से (बाड़मेर)
ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर 23 से 28 जून, ब्लॉक स्तर पर 1 से 6 जुलाई, जिला स्तर पर 2 से 6 अगस्त तक किया जाएगा. पुरोहित के मुताबिक शहरी स्तर पर कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो खो , वॉलीबॉल ,एथलेटिक्स, फुटबॉल और बास्केटबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. वही शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन नगर पालिका,नगर परिषद स्तर पर 23 से 28 जून, जिला स्तर पर 2 से 6 अगस्त तक किया जाएगा.
रजिस्ट्रेशन करने के लिए खिलाड़ी को सबसे पहले rajolympic.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद खिलाड़ी को जन आधार नम्बर डालना होगा और फिर जन आधार पर रजिस्ट्रर्ड परिवार के सदस्यों में से खिलाड़ी का चयन करना होगा. शहरी ऑलम्पिक के लिए जिले, वार्ड, खेल का चयन करना पड़ेगा. ग्रामीण ऑलम्पिक के लिए ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला औरराज्य स्तरीय खेलों का चयन कर अन्त में सबमिट करना होगा.
खेलों के आयोजन के पीछे राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में खेलों का वातावरण तैयार कर प्रदेशवासियों को खेलों से जोड़कर मैदान तक लाना है. इसके साथ ही शारीरिक व मानसिक तनाव दूर कर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है.
.
Tags: Barmer news, Hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 13, 2023, 14:55 IST