बाहर लगा था स्पा सेंटर का बोर्ड, मर्द-औरत दोनों की थी एंट्री, अंदर घुसते ही दिखा शर्मनाक नजारा

राजस्थान में पिछले कुछ समय से स्पा सेंटरों की संख्या तेजी से बढ़ी है. विदेशी पर्यटकों की बढ़ती तादाद की वजह से इन स्पा सेंटर्स की चांदी है. विदेशी पर्यटक कम पैसों में रिलैक्स करने के लिए यहां आना पसंद करते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से बीकानेर पुलिस को लगातार स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक काम किये जाने की खबर मिल रही थी. मिली जानकारी के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दो स्पा सेंटर पर रेड मारी.
कोतवाली पुलिस ने सोमवार को डीएसटी के साथ मिलकर शहर के दो स्पा सेंटर पर रेड मारी. इसके बाद अंदर से युवक और युवतियों को पकड़ा गया. पुलिस ने सभी को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की. कुछ देर की इन्वेस्टिगेशन के बाद पुलिस ने लड़कियों को जाने दिया लेकिन लड़कों को हिरासत में ले लिया. अभी इनसे पूछताछ की जाएगी और शिकायत की पड़ताल की जाएगी.
मर्द-औरत दोनों की एंट्री
पुलिस को काफी समय से इन स्पा सेंटर्स के खिलाफ शिकायत मिल रही थी. अतिरिक्त पुलिस अधिकक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि उन्हें लंबे समय से कंप्लेन आ रही थी. इनके आधार पर ही सोमवार को अचानक से रेड मारी गई. अंदर से युवक और युवतियां दोनों ही मिले. छह युवक को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि तीन युवतियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.
अब लगातार रखेंगे नजर
शहर के स्पा सेंटर्स में मर्दों और औरतों के लिए अलग स्पा सेंटर्स की मांग काफी समय से हो रही है. इन सेंटर्स के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि इन सेंटर्स पर हमेशा भीड़ लगी रहती है. स्पा सेंटर के बगल में घर होने से उनकी बदनामी भी होती है. ऐसे में अब पुलिस ने इन सेंटर्स पर लगातार नजर रखने की बात कही. अगर किसी तरह की अनियमितताएं दिखती हैं, तो तुरंत इसपर कार्यवाई की जाएगी.
.
Tags: Bikaner news, OMG News, Shocking news, Spa center
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 12:41 IST