बाहुबली जैसी चाहिए ताकत, यहां से खरीदे कश्मीर के असली ड्राई फ्रूट्स

अंकित राजपूत/जयपुर : नए साल की शुरुआत होने से पहले जयपुर के अलग-अलग इलाकों में छोटे छोटे मेलों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें घरेलू उपयोग के सामानों से लेकर खाने-पीने और सभी प्रकार के सर्दियों के कपड़े शामिल हैं. ऐसा ही एक मेला जयपुर के न्यू गेट पर स्थित रामलीला मैदान में चल रहा है. जहां स्पेशल रूप से कश्मीर के सभी फेमस ड्राई फ्रूट्स कि ब्रिकी चल रही हैं. जिन्हें खरीदने के लिए यहां लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही हैं.
ड्राई फ्रूट्स के अलावा यहां कश्मीर कालीन और सर्दियों के गरम कपड़े और उत्तराखंड की आयुर्वेदिक दवाईयां, महिलाओं के आभूषण जैसे ठेरों दुकानें हैं. जहां से बिल्कुल कम किमत में क्रिसमस और नए साल की खरीदारी कर सकते हैं.
यहां खरीदें कश्मीर के 25 प्रकार के स्पेशल ड्राई फ्रूट्स
मेले में ज्यादातर दुकानें कश्मीर ड्राई फ्रूट्स की हैं. जिनमें जम्मू-कश्मीर के पहलगांव से आएं आयाश जब्बार भट्ट बताते हैं कि यह स्पेशल मेला सर्दियों में कश्मीर के शानदार ड्राई फ्रूट्स के लिए लगाया गया है. मेले में 10 से भी अधिक दुकानें हैं जिनमें कश्मीर में पैदा होने वाले जबरदस्त ताकत वाले ड्राई फ्रूट्स की ब्रिकी हो रही है.
विशेष रूप से यहां कश्मीर में होने वाले ड्राई फ्रूट्स जिनमें कश्मीर बादाम, मामरा, अखरोट, केसर, अंजीर, काजू-किशमिश, अफगानी मामरा, झुआरे जैसे ठेरों ड्राई फ्रूट्स उपलब्ध हैं. आयाश जब्बार भट्ट बताते हैं कि जयपुर में मिनी कश्मीर आ गया हैं यहां कश्मीर की पहाड़ियों और ठंडे इलाके मे होने वाले पोष्टिक रूप के ड्राई फ्रूट्स आसानी से मिल जाएंगे. यहां सभी ड्राई फ्रूट्स की किमत 600 रुपए से लेकर 1800 रुपए तक हैं.
यह भी पढ़ें : जब भूतनी का प्रसव कराने गई दाई, डिलीवरी के बाद भूत ने उपहार में दिया कोयला, सुबह होते ही हो गया यह…
खरीदारी के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों और झूलों का मजा
न्यूज ईयर फेस्टिवल मेले में सामानों की खरीदारी के साथ यहां क्रिसमस और न्यू ईयर पर लोग अपने बच्चों को कई प्रकार के झूले और स्वादिष्ट चटपटे व्यंजनों का भी आंनद ले सकते हैं रामलीला मैदान में होने के कारण यहां मेले के लिए पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध हैं.
यह मेला सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक चलता हैं और इसमें पब्लिक की एंट्री बिल्कुल फ्री हैं. यह न्यूज ईयर फेस्टिवल मेला 1 जनवरी 2024 तक चलेगा. मेले के साथ ही नजदीकी में स्थित चारदीवारी बाजार को भी क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर सजाया गया है यहां के बाजारों में भी सामान खरीद सकते हैं.
.
Tags: Dry Fruits, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 23, 2023, 11:39 IST