बिखरे बाल, मैले-कुचले कपड़े… दर-दर भटक रही एक्ट्रेस को देख हैरान लोग, क्यों हुई ऐसी हालत?

मुंबईः सोशल मीडिया पर उड़ारियां फेम एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी अपने फैशन सेंस को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. बिग बॉस 16 के दौरान भी वह काफी चर्चा में रही थीं और शो के बाद से ही प्रियंका हर इवेंट्स और पार्टी में अपने लुक से चर्चा में छा जाती हैं. लेकिन, अब प्रियंका चहर चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद अभिनेत्री के फैंस की चिंता बढ़ गई है. हाल ही में एक्ट्रेस को उनके लुक के कारण सिक्योरिटी ने उन्हें रोक दिया. ऐसे हाल में सामने आए एक्ट्रेस के वीडियो को देखकर लोगों के लिए भी उन्हें पहचान पाना मुश्किल है.
हालांकि, प्रियंका चहर चौधरी का ये वीडियो देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि ये पब्लिसिटी स्टंट है. दरअसल, वीडियो में प्रियंका चहर चौधरी बिखरे बालों और गंदे, मैले-कुचले कपड़ों में नजर आ रही हैं. उन्होंने पैरों में चप्पल पहनी है और पूरा मुंह भी गंदा है. इसी हाल में प्रियंका एक होटल के बाहर पहुंचती हैं, जहां सिक्योरिटी प्रियंका को पहचान नहीं पाते और एक्ट्रेस को होटल के बाहर रोक लेते हैं.
सोशल मीडिया पर प्रियंका का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर प्रियंका के फैंस भी हैरानी भरे रिएक्शन दे रहे हैं. कई एक्ट्रेस का हाल देखकर पूछ रहे हैं कि आखिर उन्हें क्या हुआ. उनकी ऐसी हालत कैसे हो गई? एक यूजर ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा- ‘मैम आपकी ये हालत कैसे हो गई? आप सड़क पर ऐसे क्यों घूम रही हैं. आप तो अच्छा खासा काम कर रही थीं.’ वहीं और भी कई यूजर्स ने ऐसे ही कमेंट किए हैं और प्रियंका की हालत को लेकर चिंता जाहिर की.
वहीं कई ने प्रियंका के आने वाले वीडियो का भी जिक्र किया, जिसमें अभिनेत्री कुछ ऐसे ही हाल में दिखाई देने वाली हैं. जी हां, एक्ट्रेस ने ये हाल अपने एक अपकमिंग वीडियो के लिए बनाया है. इसी दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें, प्रियंका चहर चौधरी ‘उड़ारियां’ सीरियल में तेजो का किरदार निभाकर टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम बन चुकी थीं और इसके बाद बिग बॉस 16 में जब एक्ट्रेस नजर आईं तो उनकी लोकप्रियता में और भी इजाफा हो गया.
.
Tags: Entertainment, TV, Tv actresses
FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 09:21 IST