बिग बॉस ओटीटी 2 : अविनाश और एल्विश की लड़ाई ने ‘बिग बॉस 4’ की याद दिलाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में अविनाश सचदेव और एल्विश यादव के बीच तीखी नोकझोंक ने ‘बिग बॉस 4’ में डॉली बिंद्रा और मनोज तिवारी के बीच हुई लड़ाई की याद दिला दी। जिसमें ‘बाप पे जाना नहीं’ लाइन वायरल हो गई थीं।
बिग बॉस ‘ओटीटी 2’ के आगामी एपिसोड में सुबह के समय अविनाश और एल्विश के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी।
एल्विश के लगातार कमेंट्स से भड़के अविनाश ने कहा कि ”मेरे मुंह पर आके बोल औरत की तरह पीठ पीछे मत बोलना।”
जवाब में, एल्विश ने कहा, “चल जा के मुंह छुपा, जा पेड़ के पीछे मुंह छुपा, आज की फुटेज मिलेगी तुझको।”
अविनाश ने जवाब दिया: “मर्द की तरह सामने बोल ना।”
जब एल्विश ने कहा, बेवकूफ का बच्चा, तो अविनाश और अधिक उत्तेजित हो गए, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “बाप पर जाना मत!”
यह शो जियो सिनेमा पर प्रसारित होता है।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|