बिना गिफ्ट्स के ही शादी में पहुंचे मेहमान, आयरा खान की शादी में खास था इंतजाम, इस बात की थी सख्त मनाही

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान बुधवार को नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. यह जोड़ा मुंबई के बांद्रा इलाके में ताज लैंड्स एंड में एक अंतरंग समारोह की मेजबानी कर रहा है, इसलिए उन्होंने बिना उपहार वाले विकल्प को चुना है. उन्होंने मेहमानों को कोई उपहार न लाने की सलाह दी है, लेकिन अगर वे उन्हें कुछ देना चाहते हैं, तो जोड़े ने कहा है कि वे उनके एनजीओ में दान कर सकते हैं.
आयरा का गैर-लाभकारी संगठन मानसिक स्वास्थ्य पर केंद्रित है. नुपुर शिखरे ने 2022 में इरा को प्रपोज किया था. वह आयरा और आमिर के आधिकारिक फिटनेस ट्रेनर हैं. शादी से पहले का जश्न मंगलवार को हल्दी समारोह के साथ शुरू हुआ. समारोह में इरा ने लहंगा पहना और नुपुर टक्सीडो में नजर आए. इससे पहले आयरा ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में एक अनोखी सेल्फी शेयर की, जिसमें वह ‘ब्राइड-टू-बी’ हेडबैंड पहने हुए देखी जा सकती हैं.
बीते कुछ साल से चल रहा है रिश्ता
नुपुर शिखरे और आयरा खान बीते कुछ साल से रिलेशनशिप में हैं. सितंबर 2022 के महीने में नुपुर ने आयरा खान को शादी के लिए प्रपोज किया था. आयरा खान ने भी हां कर दिया. इसके बाद दोनों की लवस्टोरी भी मीडिया की सुर्खियों में छाई रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नुपुर शिखरे आमिर खान को ट्रेनिंग दिया करते थे. इसी दौरान नुपुर की आयरा से दोस्ती हुई थी. नुपुर और आयरा पहले दोस्त बने. इसी दौरान आयरा खान भी डिप्रेशन से जूझ रहीं थीं. आयरा खान ने डिप्रेशन को लेकर हमेशा खुलकर बात की है. इसके बाद आयरा खान की दोस्ती नुपुर से हुई और दोनों जिम में ट्रेनिंग करने लगे. ट्रेनिंग के दौरान ही आयरा खान को नुपुर से प्यार हो गया. दोनों कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहे. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया.
होटल में पूरी हुईं शादी की रस्में
आयरा खान आज शादी के बंधन में बंध गईं हैं. मुंबई के ताज होटल में परिवार और दोस्तों के साथ शादी की रस्म पूरी हुई. अब आयरा खान और नुपुर शिखरे शादी के बाद राजस्थान के जयपुर में एक रिसेप्शन होस्ट करने जा रहे हैं. इस रिसेप्शन में बॉलीवुड के सितारे शिरकत करने वाले हैं. आमिर खान भी शादी के दौरान काफी खुश नजर आए. अपनी बेटी की शादी की रस्मों के दौरान आमिर खान की आंखों में आंसू झलकते नजर आए.
.
FIRST PUBLISHED : January 3, 2024, 20:48 IST