बिहार में हो गया सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय! नीतीश के दिल्ली दौरे के बाद आ सकती है NDA की पहली सूची | seat sharing formula has been decided in Bihar NDA first list may come after Nitish’s Delhi visit

माना जा रहा है कि सोमवार देर शाम को नीतीश कुमार बीजेपी के आल्हा नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं लिहाजा ऐसे में एनडीए की सीट शेयरिंग के लिए 19 और 20 मार्च का दिन बेहद अहम है माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बनने के बाद एनडीए के घटक दल एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली लौटने की संभावना है।
यहां फंस रहा था पेच
एनडीए, जिसने बिहार में 2019 के लोकसभा चुनावों में 40 सीटों में से 39 सीटों पर जीत हासिल की, लेकिन अब एलजेपी में विभाजन के कारण सीट-बंटवारे के समझौते तक पहुंचने में परेशानी हुई। सीट-बंटवारे की चर्चा के अनुसार, भाजपा 17 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, जिसमें से 15 सीटें जेडीयू को, 4 सीटें चिराग पासवान की एलजेपी-रामविलास को और एक-एक सीट पशुपति पारस के नेतृत्व वाली आरएलजेपी, जीतन राम मांझी की हम और उपेन्द्र कुशवाह की आरएलएम को दी जाएगी। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुशवाह और पशुपति पारस एक सीट के ऑफर से नाखुश हैं। हालांकि अब कहा जा रहा है कि सीट बंटवारे का फार्मूला तय कर लिया गया है।
बिहार में कब-कब मतदान
आपको बता दें कि बिहार में सातों चरणों 19 अप्रैल 26 अप्रैल 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को चुनाव होने हैं पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर मतदान होगा तो वहीं दूसरे, तीसरे, चौथ और पांचवें चरणों में 5-5 सीटों पर, छठे और सातवें चरण में 8-8 सीटों पर मतदान होना है।