बीकानेर का अनूठा पेंटर, ब्लेड से बनाता है अनूठी पेंटिंग्स, painting, brush, color, राजस्थान न्यूज, बीकानेर न्यूज, shaving blade painting, Bikaner News– News18 Hindi

बीकानेर. ब्रश और कलर से पेंटिंग (painting) करने वाले चित्रकार तो आपने बहुत देखे होंगे. उनकी कला का नमूना भी आपका आश्चर्यचकित करता होगा. लेकिन क्या आपने ब्लेड से किसी चित्रकार (painter) को पेंटिंग बनाते देखा है? नहीं देखा है तो राजस्थान के बीकानेर शहर में चले आइये. यहां एक कलाकार है जो ब्लेड (blade) से बहुत नायाब पेंटिंग बनाता है. उसको देखकर सभी उसकी कला की तारीफ करते नहीं थकते हैं. ये अनूठा कलाकार अपनी इस कला से अब तक करीब पांच हजार कलाकृतियां बना चुका है. ये कलाकार हैं बीकानेर के मोना राम डूडी उर्फ मोना सरदार. मोनाराम अपनी पेंटिंग बनाने में किसी भी तरह से ब्रश का इस्तेमाल नहीं करते और ब्लेड से ही नायाब पेंटिंग बनाते हैं. मोनाराम जब अपने हाथ में शेविंग ब्लेड लेते हैं तो कुछ ही समय में कई प्रकार की चित्र और आकृतियों को कैनवास पर उकेर देते हैं. इसके साथ ही लोग भी कहते हैं कि कलाकार बहुत देखे, लेकिन ब्लेड से अपनी कला दिखाने वाला कलाकार अब देखा है.
मोनाराम ने शेविंग ब्लेड से बेकार पड़े शादी के कार्ड, फोटोज, फ़ोटो पेपर, लकड़ी, पेड़ की छाल और पत्तियों पर चित्र बनाने की कुरेचन कला की खोज की है. उसके बाद लगातार अब ब्लेड से कुरेच कर हजारों पेंटिंग्स बना चुके हैं. ब्लेड से उन्होंने श्री कृष्ण के बाल्यकाल और उनके बचपन के नटखटपन से लेकर वर्तमान समय में मौजूदा समस्याओं को कागज पर उकेर दिया है.
पेंटिंग से देते हैं पर्यावरण बचाने का संदेश भी
इसके साथ ही वे अपनी पेंटिंग के माध्यम से वो लोगों को पर्यावरण बचाने और नशा मुक्त देश बनाने का संदेश भी देते हुए नजर आते हैं. बहरहाल अभी भी मोनाराम अलग अलग तरह की पेंटिंग के माध्यम से लोगों को आकर्षित करते हैं. वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी में किस तरह गरीब लोग गरीबी से परेशान हुए इसके लिए भी उन्होंने उनकी अभिव्यक्ति को कैनवास पर उतारा हैं. लोग भी उनकी कला को देखकर हतप्रभ रह जाते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.