बीकानेर में गर्मी का कहर, 43.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान, इन इलाकों में हुई बारिश- Weather Update Heat wave in Bikaner temperature reached 43 point 5 degree Celsius nodbk– News18 Hindi

वहीं, कल खबर सामने आई थी कि उमस और भीषण गर्मी से जुझ रहे राजस्थान के लोगों के लिए राहत की खबर है. प्रदेश में मानसून सक्रिय हो रहा है. मानसून की वजह से आज प्रदेश के अधिकांश हिस्सों के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. कई जिलों में सुबह से ही बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है. राजधानी जयपुर में भी बादलों के कारण लोगों को तेज धूप से राहत मिली है. हालांकि, उमस अब भी लोगों को परेशान कर रही है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसूनी हवाएं स्थापित होने लगी है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, मानसून हवाओं के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान में आज कुछ स्थानों बारिश (Rain Alert) की संभावना है. लेकिन कल से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी.
भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को पूर्वी राजस्थान के कोटा, जयपुर,उदयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मानसून के आगे बढ़ने तथा सक्रिय होने की संभावना था. मौसम विभाग के अनुसार और 11 जुलाई को उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में कहीं कहीं बारिश हो सकती है. जबकि 12 जुलाई को जयपुर,भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.