बीकानेर में यहां मिनटों में रिपेयर होते हैं इलेक्ट्रिक आइटम, चार्ज भी कम, जानें लोकेशन

निखिल स्वामी/बीकानेर. बीकानेर में कई मार्केट हैं, जिनकी अपनी-अपनी खासियत है. ऐसा ही एक मार्केट है कोटगेट के पास विश्व ज्योति नाम से गली का मार्केट का. जहां रोजाना हजारों लोग आते हैं और अपने इलेक्ट्रिक सामान की रिपेयरिंग करवाते हैं. यहां कुछ इलेक्ट्रिक सामान बनते भी हैं. इस मार्केट में बीकानेर जिले के अलावा दूसरे शहरों से भी लोग आते हैं.
दुकानदार रवि खत्री ने बताया कि यह मार्केट 45 साल पहले बना था. इस मार्केट में 40 के आस-पास दुकानें हैं. यह इलेक्ट्रिक सामान का सबसे बड़ा मार्केट है, जहां 10 रुपए से लेकर 5 हजार तक के इलेक्ट्रिक सामान ठीक होते है. रवि बताते है कि इस मार्केट की खासियत है कि इस मार्केट में इलेक्ट्रिक सामान के सभी पार्ट्स आसानी से मिल जाते है. यह पार्ट्स बीकानेर में कही ओर नहीं मिलते हैं.
कई तरह के लेक्ट्रिक आइटम उपलब्ध
खत्री ने बताया कि कहते है जो इलेक्ट्रिक सामान कहीं नहीं मिलता है, वो इलेक्ट्रिक सामान सिर्फ यहीं पर मिलता है. इस मार्केट में सुबह से शाम तक लोगों की आवाजाही लगी रहती है. इस मार्केट कई इलेक्ट्रिक सामान की रिपेयरिंग होती है. इनमें प्रेस यानी इस्त्री, गीजर, हिटर, मिक्सी, पंखे, कूलर, वाशिंग मशीन आदि ठीक होती है. यहां हर इलेक्ट्रिक आइटम बनते भी है और ठीक भी होते हैं.
मिनटों में रिपेयर होते हैं इलेक्ट्रिक आइटम
खत्री ने बताया कि इस मार्केट में कई इलेक्ट्रिक आइटम बनने से लोग यहां से इलेक्ट्रिक आइटम की खरीदारी भी करते हैं. ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादातर इसी मार्केट से खरीदारी करते हैं. यहां कुछ इलेक्ट्रिक आइटम पर छूट भी मिलती है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक सामान में तारों की बाइंडिंग भी यहीं पर करते हैं. इस मार्केट में एक्सपर्ट लोग हैं, जो कुछ मिनटों में इलेक्ट्रिक सामान को रिपेयर कर देते हैं.
.
Tags: Bikaner news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 18:21 IST