बीकानेर में हिन्दू धर्मयात्रा और महाआरती से पहले प्रशासन ने लगाई धारा-144, जानिये क्या है वजह

बीकानेर. बीकानेर (Bikaner) में 2 अप्रेल को आयोजित होने वाली हिन्दू धर्मयात्रा और महाआरती (Hindu Dharmyatra and Maha Aarti) से ठीक पहले जिला प्रशासन ने बीकानेर में धारा-144 लागू (Section-144 imposed) कर दी है. इसके तहत अब किसी भी यात्रा, रैली और जुलूस के लिए आयोजकों को संबंधित थानाधिकारी से अनुमति लेनी होगी. प्रशासन ने साफ किया है कि किसी भी यात्रा और जुलूस पर रोक नहीं लगाई गई है बल्कि अनुमति लेने की बाध्यता तय की गई है. प्रशासन के इस आदेश की हिंदूवादी नेताओं ने निंदा करते हुए इसे हिन्दू धर्म यात्रा को रोकने का प्रयास बताया है. उन्होंने हिन्दू धर्म यात्रा को बीकानेर की संस्कृति (Culture) की पहचान बताया है.
जिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बीकानेर नगरीय सीमा क्षेत्र में बिना पूर्व अनुमति के रैली, जुलूस और प्रदर्शनी इत्यादि का आयोजन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा. ऐसे आयोजनों की पूर्व अनुमति संबंधित थानाधिकारी से प्राप्त करनी अनिवार्य होगी. यदि कोई इन प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करेगा तो उसे भारतीय दंड सहिता की धारा 188, 269, 270 और सुसंगत विधिक प्रावधानों के तहत अभियोजित किया जा सकेगा. जिला मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.
आदेश में यह बताया गया है कारण
आदेश के मुताबिक अनुसार बीकानेर के नगरीय सीमा क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, सड़कों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बिना प्रशासनिक अनुमति के विभिन्न अवसरों पर रैली, जुलूस, प्रदर्शनी इत्यादि का आयोजन करने से यातायात व्यवस्था और कानून एवं व्यवस्था बिगड़ने की आशंका रहती है. इसके साथ ही जन सुरक्षा और लोक परिशांति भंग होने की भी पूरी संभावना रहती है. इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जन सुरक्षा और लोक परिशांति बनाए रखने की दृष्टि से दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की गई है. यह आदेश आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेगा.
आदेश को लेकर लोगों ने जताई नाराजगी
जिला प्रशासन की ओर से बीकानेर में धारा-144 लागू करने के आदेश के बाद से सोशल मिडिया पर लोग प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकल रहे हैं. कई लोगों ने इस आदेश को राजनीति से प्रेरित बताते हुये ऐतिहासिक धर्मयात्रा के आयोजन की बात भी कही है. कोरोना के कारण दो साल से स्थगित चल रही हिन्दू धर्म यात्रा की तैयारियों के बीच मंगलवार को जारी इस आदेश ने शहर में नई बहस छेड़ दी है.
आपके शहर से (बीकानेर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bikaner news, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Section 144