बीजेपी नेता प्रेमसिंह बाजोर पर हमला, शाहजहांपुर बॉर्डर पर कथित किसानों ने की मारपीट, BJP leader Prem Singh Bajor was attacked by alleged farmers on Shahjahanpur border– News18 Hindi

जानकारी के अनुसार प्रेम सिंह बाजोर रविवार शाम को किसी कार्य से अपने निजी वाहन से दिल्ली जा रहे थे. इस दौरान उनके साथ उनका पीए और एक दोस्त भी साथ था. अलवर जिले में स्थित शाहजहांपुर बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों ने प्रेम सिंह बाजोर की गाड़ी को बैरियर लगा उसे रोक लिया. किसानों ने गो बैक के नारे लगाने शुरू कर दिये. इस पर बाजोर उनसे समझाइश करने नीचे उतरे. उनके गाड़ी से नीचे उतरते ही किसानों ने उन पर हमला बोल दिया. भीड़ में शामिल लोगों ने बाजोर की गाड़ी के शीशे तोड़ने शुरू कर दिये और उनसे मारपीट करने लगे.
आंदोलनकारियों ने प्रेमसिंह बाजोर के कपड़े फाड़ दिए
आंदोलनकारियों बीजेपी नेता प्रेमसिंह बाजोर के कपड़े फाड़ दिए. प्रेम सिंह बाजोर ने आरोप लगाया है कि आंदोलनकारियों ने उनकी गाड़ी के आगे आकर गाड़ी को रुकवाया गया और उसके बाद गाड़ी पर लठ मारकर शीशे तोड़ दिए. उनके साथ धक्कामुक्की कर की बदसलूकी की गई और लठ मारे हैं. इससे उनके चोट आई हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान किसानों ने कई अन्य गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है.
राजस्थान के भामाशाह हैं बाजोर
सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व में अध्यक्ष रह चुके बीजेपी नेता प्रेम सिंह बाजोर नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं. वे उपजिला प्रमुख भी रह चुके हैं. बाजोर राजस्थान के बड़े भामाशाहों की सूची में शुमार हैं. वे शहीद परिवारों के लिये खासा सक्रिय हैं. बाजोर ने राजस्थान के शहीदों की मूर्तियों को बनवाने और लगवाने का बीड़ा उठा रखा है. ये मूर्तियां वे अपने खर्चें पर बनवा रहे हैं. इसके लिये बाजोर ने प्रदेश के सभी शहीद परिवारों तक पहुंचने का अभियान भी चलाया था. उनकी यह यात्रा काफी चर्चित रही थी. बाजोर ने हाल ही में कोरोना काल में ऑक्सीजन संकट के समय काफी आर्थिक योगदान दिया था. फिलहाल शाहजहांपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.