बीजेपी राजस्थान के शेष 10 प्रत्याशियों का जल्द कर सकती है ऐलान, जानें किस-किसके पूरे हो सकते हैं अरमान
जयपुर. बीजेपी सीईसी की बैठक के बाद राजस्थान के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जल्दी ही घोषित कर सकती है. पार्टी ने अभी तक राजस्थान की 25 सीटों में से केवल 15 सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान किया है. अभी 10 सीटों पर प्रत्याशी और घोषित किए जाने हैं. बताया जा रहा है कि राजस्थान की शेष बच रही दस सीटों पर प्रत्याशियों के नाम लगभग तय कर लिए गए हैं. अब बस सीईसी की मुहर का इंतजार है. इन दस सीटों में से कई मौजूदा सांसदों को रिपीट किया जा सकता है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक इन 10 सीटों के संभावित उम्मीदवारों में जयपुर शहर से मंजू शर्मा या पूजा कपिल, अजमेर से भागीरथ चौधरी, झूंझनूं से विशंभर पूनिया, श्रीगंगानगर से प्रियंका वालन, भीलवाड़ा से सुभाष बहेड़िया और राजसमंद से महिमा कुमारी के नाम पर मुहर लग सकती है. वहीं करौली-धौलपुर से मनोज राजोरिया, टोंक-सवाई माधोपुर से सुनीता बैंसला और जयपुर ग्रामीण राव राजेन्द्र सिंह या श्रवण सिंह बगड़ी में से किसी एक के नाम पर सीईसी में मुहर लगा सकती है.
राजस्थान में दो चरणों में होनी है वोटिंग
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले और दूसर चरण में मतदान होना है. पहला चरण 19 अप्रेल और दूसरा 26 अप्रेल को है. प्रदेश में पहले चरण के लिए 20 मार्च से नांमाकन भरे जाने शुरू हो गए हैं. इस चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है. पहले चरण में प्रदेश के कुल 25 में से 12 सीटों पर चुनाव होने हैं. शेष 13 सीटों पर वोटिंग दूसरे चरण में 26 अप्रेल को होगी.
कांग्रेस नेताओं का बीजेपी में आने का क्रम जारी है
लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस नेताओं का बीजेपी में आने का सिलसिला भी जोरों पर चल रहा है. राजस्थान बीजेपी में आए दिन बड़े स्तर पर कांग्रेस और दूसरी पार्टियों से आ रहे नेताओं की एंट्री का ज्वॉनिंग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. वहीं राजस्थान बीजेपी में टिकट नहीं मिलने से नाराज कुछ नेता कांग्रेस में जा रहे हैं.
राहुल कस्वां और प्रहलाद गुंजल ने छोड़ी बीजेपी
इनमें चूरू से सासंद रहे राहुल कस्वां का टिकट कटा तो उन्होंने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वॉइन कर ली. कांग्रेस ने उनको चूरू लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार भी दिया है. वहीं कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रहलाद गुंजल भी कमल का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस उनको कोटा से चुनाव मैदान में उतार सकती है.
.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 23, 2024, 10:49 IST