बेटे अभिषेक की ‘दसवीं’ प्रमोट कर रहे हैं अमिताभ बच्चन, ट्वीट देख बिग बी ने सुनाई खरी-खरी- ‘क्या कर लोगे?’

मुंबईः बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्सर अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले बिग बी, किसी भी मुद्दे पर साफ-साफ अपनी राय रखने से कभी नहीं कतराते और एक बार फिर वह ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, हाल ही में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan’s Dasvi) की ‘दसवीं’ रिलीज हुई है और अमिताभ बच्चन स्पष्ट तौर पर अपने बेटे की फिल्म को प्रमोट करने में जुटे हैं. अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए अमिताभ बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की ‘दसवीं’ (Dasvi) को प्रमोट करते दिखाई दिए.
अमिताभ बच्चन ने ‘दसवीं’ के फर्स्ट लुक से लेकर ट्रेलर तक का लिंक सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसे लेकर उन्हें कुछ यूजर्स ने निशाने पर लेना शुरू कर दिया. ऐसे में बिग बी भी कहां शांत रहने वाले थे. किसी एक यूजर को निशाने पर लेने की जगह उन्होंने अपने एक ट्वीट से हर उस ट्रोल को जवाब दे दिया है, जो ये कह रहे हैं कि अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन की दसवीं का प्रमोशन कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया है, जिसमें वह लिखते हैं- ‘जी हां हुजूर, मैं करता हूं : बधाई, प्रचार, मंगलाचार !!! क्या कर लोगे -??’ इससे पहले अभिषेक बच्चन ने कहा था कि वह थोड़े टेंशन में हैं, क्योंकि उनके पिता यानि अमिताभ बच्चन उनकी फिल्म ‘दसवीं’ के लिए उनके PRO यानि जनसंपर्क अधिकारी बन गए हैं और वह बहुत ही समर्पण के साथ उनकी दसवीं को प्रमोट कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन का ट्वीट. (फोटो साभारः ट्विटरः @SrBachchan)
अक्सर पिता-पुत्र की इस जोड़ी को सोशल मीडिया पर अपने-अपने विचार रखते देखा गया है. हाल ही में अमिताभ बच्चन का एक और ट्वीट चर्चा में था. जिसमें उन्होंने अपने पिता हरिवंशराय बच्चन की कुछ लाइन लिखी थीं. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- “मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे- हरिवंश राय बच्चन.” उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा था- ‘अभिषेक, तुम मेरे उत्तराधिकारी हो – बस कह दिया तो कह दिया.’
T 4230 – https://t.co/tTX69tWAc6
“मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे ;
जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे !”
~ हरिवंश राय बच्चनAbhishek तुम मेरे उत्तराधिकारी हो – बस कह दिया तो कह दिया !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 23, 2022
इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने अभिषेक बच्चन की दसवीं का ट्रेलर भी शेयर किया था. अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिषेक लिखते हैं- ‘लव यू पा, हमेशा और हमेशा के लिए.’ बता दें, अभिषेक बच्चन की ‘दसवीं’ हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, जिसे हर तरफ से खूब तारीफें मिल रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Abhishek bachchan, Amitabh bachchan, Bollywood news