बेटे जहांगीर अली खान की रंगोली देख सैफ ने किया रिएक्ट, मां करीना हुईं कन्फ्यूज, बोलीं- होली है या…

मुंबई. देशभर में दिवाली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में सेलेब्स कहां पीछे रहने वाले हैं. पिछले एक हफ्ते से किसी न किसी सेलेब्स के यहां दिवाली पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार रात करीना कपूर खान ने दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हुईं. करीना की दिवाली पार्टी की तैयारियों में उनके बेटे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान ने भी साथ दिया. दोनों को रंगोली बनाते हुए देखा गया. हालांकि उनकी रंगोली कुछ खास नहीं बन पाई. करीना ने खराब रंगोली बनाने के लिए बेटे जेह को जिम्मेदार ठहराया.
करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर तैमूर अली खान और जेह की रंगोली की झलक शेयर की और बताया कि उनके घर में दिवाली की तैयारी कैसी चल रही है. जैसा कि हर आम आदमी छोटे बच्चों वाले किसी भी घर में होता है, वैसा ही कुछ करीना-सैफ के घर में हुआ. उनकी रंगोलियां खराब हो गई. इसके लिए करीना ने बेटे जेह की रंगोली के साथ वाली तस्वीर शेयर करते हुए उसे धन्यवाद भी कहा. ऐसे में सैफ के रिएक्शन देखने लायक थे.
बॉलीवुड की ये 6 हसीनाएं, नहीं रखती पति के लिए करवाचौथ, किसी को नहीं परंपरा में यकीन, कोई मानती है दकियानूसी सोच
करीना कपूर खान ने जो तस्वीरें शेयर कीं, उनमें से एक में जेह को रंगोली को बिगाड़ते हुए देखा जा सकता है. जहां ऐसा लग रहा है कि करीना अब हार मानने को तैयार हैं, वहीं सैफ इस क्रेजीनेस से कन्नी काट रहे हैं. लेकिन तैमूर काफी शआंति दिखाई दे रहे हैं. करीना ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “अईयो, जब परिवार रंगोली या शायद होली मनाने की सोच रहा हो…”

करीना कपूर खान की पोस्ट.
करीना कपूर खान हुईं कन्फ्यूज
करीना कपूर खान ने आगे लिखा, “पता नहीं…लेकिन जो मायने रखता है वह यह है कि हमने मजे किए, सेलिब्रेशन शुरू हो गया है, सभी को प्यार और खुशियां.” करीना की इस पोस्ट पर फैंस भी मजे ले रहे हैं और जेह के इस अंदाज को नटखटपना बता रहे हैं. कई उसे नादान बता रहे हैं.
करीना कपूर खान की फिल्में
बात करें वर्कफ्रंट की, तो करीना कपूर खान ने हाल ही में नेटफ्लिक्स ऑरिजनल थ्रिलर ‘जाने जान’ से अपना ओटीटी डेब्यू किया. इसमें विजय वर्मा, जयदीप अहलावत और सौरभ सचदेवा भी अहम रोल में थे. ‘जाने जान’ का डायरेक्शन सुजॉय घोष ने किया था और यह एक जापानी नॉवेल पर आधारित थी. वह अब हंसल मेहता की मर्डर मिस्ट्री ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में नजर आएंगी.
.
Tags: Kareena kapoor, Saif ali khan, Taimur Ali Khan
FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 10:00 IST