IPL 2024 से पहले रिंकू सिंह ने पौने 25 करोड़ी गेंदबाज को जड़ा झन्नाटेदार छक्का, देखें 19 सेकंड का वीडियो | rinku singh hits stunning six to mitchell starc during kkr intra squad match ahead ipl 2024 watch video

बता दें कि केकेआर ने आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन अभ्यास मैच में ही रिंकू सिंह ने हवा निकाल दी। मैच का आखिरी ओवर फेंक रहे मिचेल स्टर्का ने रिंकू सिंह को आगे गेंद फेंकने का प्रयास किया। रिंकू सिंह ने देखा कि गेंद थोड़ी फुलटॉस है तो उन्होंने अपने अंदाज में उसे स्क्वायर लेग की तरफ छक्के के लिए उड़ा दिया। केकेआर के फैन ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
Rinku Singh smashed a SIX to Mitchell Starc 🍿💥
This is Cinema!! pic.twitter.com/zQNhfPrqSR
— कट्टर KKR समर्थक 🦁🇮🇳 ™ (@KKRWeRule) March 19, 2024
केकेआर का पहला मुकाबला 23 मार्च को
बता दें कि आईपीएल 2024 में केकेआर का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शनिवार 23 मार्च को है। ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में होगा। आईपीएल के 17वें सीजन के अपने अभियान की शुरुआत के लिए केकेआर की टीम दमदार तैयारी में जुटी हुई है। सभी खिलाड़ी नेट सेशन के साथ ही इंट्रा मैच में भी जमकर पसीना बहा रहे हैं।
भीषण सड़क हादसे का शिकार हुआ ऑस्ट्रेलिया का ये स्टार ओपनर, हालत गंभीर
रिंकू सिंह ने की शानदार बल्लेबाजी
केकेआर के इस अभ्यास मैच में मिचेल स्टार्क विकेट भी निकाले। उन्होंने शुरुआत में ही एक बल्लेबाज को पगबाधा आउट कर सामने वाली टीम को पहला झटका दिया। हालांकि रिंकू सिंह ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की और विपक्षी टीम के खिलाफ कई बड़े शॉट भी खेले। अब देखना होगी कि रिंकू सिंह इस सीजन में कैसे खेलते हैं।
IPL 2024 से पहले माता-पिता के साथ महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे केएल राहुल