देश में पहली बार हुआ 12 भावनाओं पर नृत्य नाटिका

वितराग विज्ञान महिला मण्डल की ओर से सुशीला जैन अलवर वालों के निर्देश पर पंडित टोडरमल स्मारक भवन, बापू नगर जयपुर में सिद्ध चक्र महामण्डल विधान के अन्तर्गत सांयकाल आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जैन जगत में पहली बार 12 भावनाओं पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। प्रीति संजय जैन बड़ामलहरा के निर्देशन में एनी जैन, अनिका जैन, कृत्ति जैन, जिया अजमेरा, वाणी जैन एवं विशुद्धि जैन ने बहुत मनमोहक भावपूर्ण नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। विधान के मुख्य समन्वयक हीरा चन्द बैद ने बताया कि बीच-बीच में 12 भावनाओं का मार्मिक विवेचन स्वाति सेठी शास्त्री एवं स्वाति जैन ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जय जवान कालोनी की सुलेखा शाह ने बहुत ही भावुक मन से सभी बालिकाओं को स्वयं की ओर से पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कीर्ति नगर की श्रीमती सुधा गोधा ने की । सभी अतिथियों ने सुन्दर प्रस्तुति की बहुत प्रसन्शा की ।इसके बाद तो दर्शकों की तरफ से बालिकाओं को पुरस्कार देने की होड़ सी लग रही। कार्यक्रम संयोजक प्रमिला जैन ने सभी का आभार व्यक्त कर व त बालिकाओं को प्रोत्साहित करने वालों का आभार व्यक्त किया।
डॉ.शांति कुमार पाटिल का किया सम्मान
सिद्ध चक्र महामण्डल विधान पूजा के दौरान मुख्य-मख्य अर्घो का अर्थ समझाने व सांय प्रवचन
में पूजा की जयमाला का अर्थ बताने हेतु ग्रंथाधिराज समयसार के प्रकाण्ड विद्वान एवं टोडरमल दिगम्बर जैन सिद्धांत महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य डा. शांति कुमार पाटिल को वीतराग विज्ञान महिला मण्डल द्वारा सम्मानित किया गया ।