Entertainment
‘बेबी गर्ल, मेरे दिल की धड़कनें थम गईं’… सुकेश के इस चिट्ठी ने दहलाया जैकलीन फर्नांडिस का दिल | Sukesh Chandrasekhar writes love letter to Jacqueline fernandez on wom

जैकलीन का गाना सुनने को बेताब है सुकेश
बीते दिनों जैकलीन के मुंबई स्थित बिल्डिंग में आग लगने की खबर आई थी। सुकेश ने चिट्ठी में इसका जिक्र करते हुए लिखा है, ‘मेरे दिल की धड़कनें थम गईं, जब तुम्हारी बिल्डिंग में आग लगने की खबर आई। ईश्वर का शुक्र है कि तुम बिल्कुल ठीक हो।’ चिट्ठी के अंत में उसने सभी को महिला दिवस और महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही यह भी लिखा है कि वह जैकलीन का गाना सुनने को बेताब है।