Rajasthan

बैंक खाते फ्रीज करने पर भड़की कांग्रेस, कहा- चुनाव लड़ने से रोकने का प्रयास | Congress attacks Modi government on freezing bank accounts

आयकर विभाग ने किसके कहने पर हमारे खाते फ्रीज किए हैं,हम सब जानते हैं। हमारे खातों में अग्रिम संगठन युवा कांग्रेस और पार्टी के कार्यकर्ताओं के पैसे भी थे। जिन्होंने समय-समय पर अंशदान दिया था। आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों में 255 करोड़ रुपए फ्रीज कर दिए और उनमें से 115 करोड़ रुपए निकाल लिए जो अपने आप में क्राइम है।

गहलोत ने कहा कि यह मुल्क किस दिशा में आगे बढ़ रहा है, ये चीन बनने की ओर अग्रसर है या फिर पाकिस्तान कुछ पता नहीं चल रहा। आगे ये भी पता नहीं कि चुनाव होंगे भी यहां नहीं। गहलोत ने कहा कि गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ मीडिया के सामने सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी आए इससे ही विषय की गंभीरता नजर आती है।

यूपी चुनाव में फायदे के लिए की गई थी नोटबंदी
प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद एक से बढ़कर एक प्रहार लोकतंत्र पर किया जा रहा है। मोदी ने 2016 में नोटबंदी देश के फायदे के लिए नहीं बल्कि यूपी में चुनावी फायदे के लिए की थी। अब कांग्रेस के खाते फ्रीज करके कोशिश कर रहे हैं कि कांग्रेस चुनाव ही नहीं लड़े। इंडिया गठबंधन के नेता कुछ करने लगे तो कभी हेमंत सोरेन तो कभी अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल देते हैं। मोदी को ऐसा ही करना है तो खुद ही घोषित कर दें कि मैं 5 साल के लिए पीएम बन रहा हूं।

बाकी कोई खिलाफ बोले तो जेल में डाल दो। डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 400 पार की बात कर रहे हैं। विपक्ष के खिलाफ ऐसी तानाशाही ही करनी है तो सारी सीटें ले लो। आनन-फानन में लोगों को डरा धमका कर भाजपा में शामिल कर रहे हैं। भाजपा में जाने वालों को कोई चाय तक के लिए भी नहीं पूछते। यह केवल माहौल बनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा किआज देश में ऐसे हालत है कि लोगों को डराया जा रहा है, देश में आज आपातकाल के हालात हैं कश्मीर से कन्याकुमारी तक विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है। यह देश लोकतंत्र के लिए पहचाना जाता है लेकिन अब इस प्रजातंत्र खत्म करने की कोशिश की जा रही है इसमें हमें सभी को आवाज उठानी पड़ेगी।

गोदी मीडिया पर घिरे गहलोत, पत्रकारों ने खरी-खरी सुनाई
गोदी मीडिया का नाम लेकर बार-बार पत्रकारों पर तंज कसने वाले गहलोत अपने ही बयान पर घिर गए। कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करने को लेकर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब गहलोत ने पत्रकारों को गोदी मीडिया का उलाहना दिया तो पत्रकार बिफर पड़े। पत्रकारों ने गहलोत और नेता प्रतिपक्ष जूली को जमकर खरी-खरी सुनाई। पत्रकारों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए की गोदी मीडिया कौन है।

पत्रकारों ने कहा कि जब आप सत्ता में थे तब आपने भी मीडिया का दमन किया,कभी भी मीडिया कर्मियों को मिलने का वक्त नहीं दिया और जो मीडिया चैनल सच्चाई दिखाते थे उन पर मुकदमे करके उन्हें परेशान करने का काम किया गया। पत्रकारों ने गहलोत के ओएसडी रहे शशिकांत शर्मा पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी मिलने का समय नहीं दिया।

पत्रकारों को निशाना बनाना हर सरकार की आदत हो गई है।पत्रकार अपनी निष्पक्षता से काम करता है लेकिन उसे गोदी मीडिया कहना ठीक नहीं है।पत्रकारों का गुस्सा इतना ज्यादा बढ़ा गया था कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भी बार-बार इस मामले में लीपा पोती करते दिखे। इसके बाद आनन फानन में प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म कर दी गई और गहलोत वहां से रवाना हो गए।

वीडियो देखेंः- Weather Update Today: होगी तूफानी बारिश | Delhi-NCR | Weather Latest News | IMD | Breaking News

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj