बैग से सामान चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार

गलता गेट थाना पुलिस ने बैग से सामान चुराने वाली महिला को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से चुराया हुआ सोने का जन्तर बरामद किया हैं। पुलिस इस मामले में पकड़ी गई महिला की साथी की तलाश में जुट गई हैं।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शिकारी उर्फ चुचु (23) पुत्री इन्द्र सिंह पत्नी कप्तान शिकारी गुस्कमा दिमनी मुरैना मध्यप्रदेश हाल मंडी खटीकान रामगंज हाल झुग्गी जयसिंहपुरा खोर रोड नम्बर 14 की रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि 14 नवंबर को सांगावाला आमेर निवासी दाखा देवी ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि 12 नवंबर को वह ई रिक्शा से ट्रांसपोर्ट नगर से पुरानी चुंगी जा रही थी। उस दौरान ई रिक्शा में सवार दो महिलाओं ने बैग से जेवर जिसमें चेन, जन्तर और दस हजार रुपए चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद एडिशनल डीसीपी सुमनचौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए शिकारी उर्फ चुचु को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से सोने का जन्तर बरामद कर लिया। पुलिस पकड़ी गई महिला से अन्य सामान बरामद करने का प्रयास कर रही हैं।