बॉक्स ऑफिस पर कायम है यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ का दबदबा, जानें ‘क्रैक’ की 5 दिनों की टोटल कमाई
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म पर लोग भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. इस मूवी को क्रिटिक्स और ऑडियंस से पॉजिटिव रिव्यूज मिले थे. ‘आर्टिकल 370’ ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया था. वहीं, यामी गौतम की मूवी से क्लैश हुई विद्युत जामवाल की ‘क्रैक’ भी बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर रही है. जानिए दोनों फिल्मों ने पांचवें दिन भारत में कितने करोड़ छापे हैं.
यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को बॉक्स ऑफिस पर 5.9 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. दूसरे दिन फिल्म की 7.4 करोड़, तीसरे दिन 9.6 करोड़ और चौथे दिन 3.25 करोड़ की कमाई हुई है. अब ‘आर्टिकल 370’ के पांचवें दिन के कलेक्शन की भी जानकारी सामने आ गई है.
30 करोड़ के करीब पहुंची ‘आर्टिकल 370’
सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, ‘आर्टिकल 370’ ने मंगलवार को 3.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. हालांकि, ऑफिशियल डेटा आने के बाद कलेक्शन के आंकड़े में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है. इस तरह ‘आर्टिकल 370’ पिछले पांच दिनों में देशभर में 29.40 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है.
‘क्रैक’ ने देशभर में किया इतने करोड़ का बिजनेस
विद्युत जामवाल की ‘क्रैक’ भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी का खाता 4.25 करोड़ से खुला था. दूसरे दिन फिल्म ने 2.15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं, तीसरे दिन 2.3 करोड़ और चौथे दिन 1 करोड़ की कमाई हुई. विद्युत जामवाल की ‘क्रैक’ ने पांचवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल कमाई 10.70 करोड़ हो चुकी है.
‘आर्टिकल 370’ में यामी गौतम के अलावा प्रियामणि और अरुण गोविल जैसे सितारों ने भी अहम भूमिका निभाई है. फिल्म का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है और प्रोड्यूसर यामी गौतम के फिल्ममेकर पति आदित्य धर हैं. वहीं, विद्युत जामवाल की स्पोर्ट्स-एक्शन फिल्म ‘क्रैक’ का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है. इसमें अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही और एमी जैक्शन ने अहम रोल अदा किया है. ‘क्रैक’ में अर्जुन रामपाल की खलनायकी की भी खूब चर्चा हो रही है.
.
Tags: Bollywood films, Box Office Collection, Entertainment news., Vidyut Jamwal, Yami gautam
FIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 09:06 IST