Rajasthan

Application process for Shekhawati University UG and PG exams forms can be filled till 12th January with late fee

झुंझुनूं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर स्थित शैक्षणिक विभागों एवं समस्त सम्बद्ध महाविद्यालयों के विभिन्न संकायों में अध्ययनरत नियमित और स्वयंपाठी विद्यार्थियों के सत्र 2024-25 के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन एक जनवरी से शुरू हो गया है. सीकर, झुंझुनूं व नीमकाथाना के सभी सरकारी व निजी कॉलेजों के स्नातक के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर और स्नातकोत्तर के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे. शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के परीक्षा नियंत्रक अरिंदम बासु ने बताया कि समस्त नियमित एवं स्वयंपाठी विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र विश्वविद्यालय वेबसाइट पर ऑनलाइन भर सकेंगे.

9 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क भरा जाएगा फॉर्म 

परीक्षा नियंत्रक अरिंदम बासु ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए एवं बीसीए के (प्रथम एवं तृतीय) सेमेस्टर के नियमित एवं स्वयंपाठी विद्यार्थी और एमए, एमएससी, एमकॉम, एमबीए, एमसीए, एलएलएम एवं एमजेएमसी के प्रथम सेमेस्टर के नियमित परीक्षार्थी 01 जनवरी से 09 जनवरी तक बिना विलम्ब शुल्क के भर सकेंगे. वहीं 10 से 12 जनवरी तक 100 रुपए विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरे जा सकेंगे. 13 से 15 जनवरी तक दोगुने परीक्षा शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं. परीक्षा आवेदन और परीक्षा संबंधी समस्त सूचनाओं के लिए वेबसाइट का नियमित अवलोकन करेंगे तो उन्हें सभी जानकारी ऑनलाइन ही मिल जाएगी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय आधिकारिक वेबसाइट- shekhauni.ac.in पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकतें हैं.

विद्यार्थियों को उठाना पड़ता है नुकसान

शेखावाटी विश्वविद्यालय के स्नातक व स्नातकोत्तर के विद्यार्थी कोरोना काल के बाद से ही परीक्षाएं देरी से आयोजित होने का नुकसान उठा रहे हैं. रिजल्ट देरी से आने के चलते अन्य विश्विद्यालयों में कोर्सेज में प्रवेश से वंचित रहना पड़ता है. यूनिवर्सिटी प्रशासन इस बार भी दिसंबर में सेमेस्टर एग्जाम आयोजित नहीं करवा पाएगा. रीट की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले रखा है. रीट की संभावित परीक्षा फरवरी 2025 है. ऐसे में सेमेस्टर एग्जाम जनवरी में होने से उनकी तैयारी भी प्रभावित होगी.

Tags: Education, Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 15:46 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj