Entertainment
कभी थीं भोजपुरी की मशहूर आइटम क्वीन, 11 साल तक किया राज, अब ऐसा जीवन जीती है ये एक्ट्रेस

02

सीमा सिंह 500 से अधिक फिल्मों और वीडियो में दिखाई दीं. उन्हें लोग ‘आइटम क्वीन’ के नाम से ही जानते हैं. अपने इसी हुनर के कारण उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले हैं जिनमें भोजपुरी फिल्म पुरस्कार शामिल है. आज भी लोग उनके डांस को पसंद करते हैं. भोजपुरी के अलावा वे अलावा हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, बंगाली और राजस्थानी फिल्मों में भी वो अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं.