Entertainment
बोरवेल में गिरने के बाद 10 साल की बच्ची का 30 घंटे का संघर्ष, जिंदगी और मौत के बीच जूझती रही मासूम | Gauraiya Live 10 year old girl struggled 30 hours after falling into borewell


12 अप्रैल को मूवी होगी रिलीज
सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘गौरेया लाइव’ 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का टीजर पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। मध्यप्रदेश में भोपाल की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘गौरैया’ में एक मजदूर रामपाल की कहानी को दिखाया गया है। इन दिनों फिल्म की टीम ‘गौरेया लाइव’ की प्रमोशन में व्यस्त है।
ये भी पढ़ें: इस एक्टर ने फिल्म में लिए ‘पांच-दस’ नहीं बल्कि 31 किलो घटाया वजन
फिल्म ‘गौरैया लाइव’ में अदा सिंह, पंकज झा, ओंकार दास मानिकपुरी, सीमा सैनी और शगुफ्ता अली मुख्य किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में गणेश सिंह, बलराम ओझा, नरेंद्र खत्री और आलोक चटर्जी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी प्रमुख भूमिका निभाते नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म में पीपली लाइव फेम ओंकार दास मानिकपुरी ने बच्ची के मजदूर पिता का किरदार निभाया है।
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Latest Bollywood News In Hindi