ब्लॉकबस्टर फिल्म का 1 सीन करने में छूट गए थे अमिताभ बच्चन के पसीने, लगा ऐसा डर, 15 घंटों तक कमरे में रहे थे बंद

नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन ने अपने अब तक के करियर में कई ऐसे यादगार किरदार निभाए हैं जिन्हें लोग शायद ही कभी भूल पाए. उनकी कई फिल्में, कई किरदार और कई डायलॉग तो आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं. लेकिन दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के लिए भी फिल्म का एक सीन करना जी का जंजाल बन गया था. हालांकि उनकी वो फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
किसी फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए उनमें ऐसा मसाला होना चाहिए जिससे दर्शक रिलेट करे, पसंद करे, उस फिल्म में रिश्तों का ताना-बाना, तालीमार डायलॉग, धांसू एक्शन और पॉपुलर सॉन्ग सब कुछ होना चाहिए, तब जाकर दर्शकों के दिल में वो फिल्म घर कर पाती है. साल 1975 में अमिताभ बच्चन की भी एक ऐसी ही फिल्म आई थी जिसके डायलॉग लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. एंग्री यंगमैन की इस फिल्म में मां, पैसा और बाप जैसे तीन शब्द ऐसे रहे जिसका इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने में काफी बड़ा हाथ रहा.
सलमान खान की ब्लॉकबस्टर, रिलीज के बाद नोट गिनते रह गए थे मेकर्स, शाहरुख की वजह से लेने पड़े थे कई रीटेक
यूं बनी थी अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर
साल 1975 में आई वो फिल्म जिसके डायलॉग ने लोगों को दीवाना बना दिया था. वो फिल्म थी साल 1975 में आई शशि कपूर और अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दीवार’. इस फिल्म के डायलॉग मेरे पास मां है. मेरा बाप चोर है. मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता. ये कुछ ऐसे डायलॉग रहे जिनकी वजह से इस फिल्म को लोग आज भी याद करते हैं. 49 साल बाद आज भी महज डायलॉग से ही लोग इस फिल्म को पहचान लेते हैं. इस फिल्म की दमदार कहानी, जबरदस्त डायलॉग और दोनों दिग्गजों की जबरदस्त एक्टिंग ने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया था.
सिनेमाघरों में 100 हफ्ते चलती रही थी फिल्म
यूं तो अमिताभ बच्चन के अलावा भी इस फिल्म में शशि कपूर, नीतू सिंह, परवीन बाबी, इफ्तिखार, मदन पुरी और निरूपा रॉय जैसे कलाकार नजर आए थे. लेकिन आज भी लोग फिल्म में अमिताभ के किरदार को भूल नहीं पाए हैं. यश चोपड़ा ने डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने उस दौर में धमाल मचा दिया था. फिल्म कहानी सलीम-जावेद की थी. ये फिल्म उस दौर में 100 हफ्तों तक सिनेमाघरों में चलती रही थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी.
एक सीन की वजह से 15 घंटे तक कमरे में बंद रहे थे बिग बी
अमिताभ बच्चन जिन्हें आज सदी के महानायक के नाम से जाना जाता है. बहुत कम लोग जानते है कि साल 1975 में आई फिल्म ‘दीवार’ का एक सीन करने में खुद बिग बी के भी पसीने छूट गए थे. इस बात का खुलासा उन्होंने अपने शो कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर ही किया था. फिल्म में एक सीन था जहां एक बेटा जो भगवान में यकीन नहीं करना, लेकिन वो अपनी मां की सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना करने मंदिर में आता है. लेकिन वो उस सीन को करने से इतना घबरा गए थे कि उन्होंने खुद 15 घंटों तक एक कमरे में बंद कर लिया था. हालांकि यही सीन जिससे वो डर रहे थे वही उनकी कामयाबी का वजह भी बना.
.
Tags: Amitabh bachchan, Bollywood news, Shashi Kapoor
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 22:15 IST