भगवा वस्त्र पहन साई बाबा के मंदिर में दिखा 49 साल का ये हीरो, फैंस हुए हैरान, ये है आध्यात्मिक यात्रा का कारण

नई दिल्लीः साउथ सिनेमा (South Cinema) के जाने- माने अभिनेता विजय (Thalapathy Vijay) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Goat यानी ‘Greatest of All Time’ में बिजी हैं जिसकी विदेश में शूटिंग चल रही है. हाल ही में फिल्म के सेट से अभिनेता का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वे स्केट बाइक चलाते दिखे. इसी बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. तस्वीर में लोकप्रिय अभिनेता को साईं बाबा मंदिर में पुजारियों के एक समूह के साथ देखा गया था. हालांकि इस तस्वीर ने अभिनेता के राजनीतिक प्रवेश और आगामी लोकसभा चुनावों के कारण विवाद पैदा कर दिया है.
साई बाबा के मंदिर (Sai Baba temple) में उन्हें देख फैंस को लग रहा है कि वे अपनी राजनीति यात्रा आधिकारिक तौर पर शुरू करने से पहले पहले दूसरे नेताओं की तरह ही भगवान का आशीर्वाद लेना चाहते होंगे. वायरल फोटो में अभिनेता भगवान लिबास में लेकिन अब असल में विजय के साईं बाबा मंदिर जाने और वायरल तस्वीर के पीछे का वास्तविक कारण पता चला है. दरअसल, विजय की मां शोबा चन्द्रशेखर साईं बाबा की प्रबल भक्त हैं और वो विभिन्न स्थानों पर साईं बाबा मंदिरों में जाती रही हैं.
बताया जाता है कि अभिनेता की मां शोभा चन्द्रशेखर (Vijay Mother) की हमेशा से इच्छा थी कि वो साईं बाबा के लिए एक मंदिर बनायें. तो, वे उनकी मां की इच्छा पूरी करने के लिए मंदर में गए. आपको बता दें कि मां की ख्वाहिश पूरी करने के लिए ही विजय ने चेन्नई के कोराट्टूर में एक भव्य साईं बाबा का निर्माण किया है और अभिनेता का नई क्लिक उसी मंदिर से थी जो उन्होंने अपनी मां के लिए बनाया था न कि महाराष्ट्र के नासिक वाले मंदिर से. कथित तौर पर साईं बाबा मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह फरवरी में हुआ था और तभी विजय रात के समय सीक्रेटली तौर पर चेन्नई के साईं बाबा मंदिर भी जाते रहे हैं. उनकी वायरल नई तस्वीर भी एक ऐसी ही एक यात्रा के दौरान ली गई थी.
.
Tags: All India Thalapathy Vijay Makkal Iyakkam, Shirdi sai baba, South cinema, South cinema News, Thalapathy Vijay
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 13:46 IST