Rajasthan

भजनलाल सरकार के एक्शन पर कर्मचारी संयुक्त महासंघ भड़का, गजेंद्र सिंह राठौड़ ने चेताया, जानें क्या है वजह | Akhil Rajasthan State Employees Joint Federation Integrated Angry Bhajanlal Government Gajendra Singh Rathore Warned

भजनलाल सरकार को गजेंद्र सिंह राठौड़ की सलाह

महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने सलाह दी है कि आफिस टाइम में भारी वाहनों का मुख्य मार्गों पर आना-जाना बंद करें और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाएं। ऑनलाइन हाजिरी पर राठौड़ ने बिफरते हुए कहा यह एक प्रकार से तानाशाही पूर्ण प्रयास है और अव्यवहारिक भी है, क्योंकि प्रत्येक कर्मचारी के पास एंड्रॉइड मोबाइल होना आवश्यक नहीं है। मोबाइल में नेट की समस्या आए दिन होती रहती है। सहायक कर्मचारी सहित अनेक ऐसे अधिकारी कर्मचारी आज भी है जिन्हें एंड्रॉयड फोन ठीक से चलाना नहीं आता।

यह भी पढ़ें

सीएम भजनलाल शर्मा अचानक राजभवन पहुंचे, राज्यपाल से मिले, जानें क्या है माजरा

गजेंद्र सिंह राठौड़ ने सरकार को चेताया

गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा ई-फाइलिंग में भी अधिकांश अफसर, अधीनस्थों से ही काम करवा रहे हैं। तो फिर कर्मचारियों पर ही इस तरह से दबाव और तनाव क्यों डाला जा रहा है। प्रदेश सरकार को चार माह बीत गए पर कर्मचारियों की विभिन्न वेतन विसंगतियों और सेवा नियमों को सुधारने का कोई संकेत नहीं दिया है। वर्तमान में लागू पुरानी पेंशन प्रणाली पर अपना पक्ष स्पष्ट नहीं कर रही है। राठौड़ ने सरकार को चेताते हुए कहा, सरकार को कर्मचारियों इतना दमन नहीं करना चाहिए कि उन्हें एकजुट होकर इतिहास दोहराना पड़े।

यह भी पढ़ें

खुशखबर, रेलवे ने फिर शुरू की बंद सुविधा, अब देना होगा बहुत कम किराया

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj